जमशेदपुर: मानगो, गुरुद्वारा रोड निवासी विक्की सिंह, उनके पिता अजय सिंह, छोटू सिंह तथा गोपाल, श्याम और रामकुमार सिंह के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें कथित रूप से विक्की सिंह ने तलवार से हमला कर गोपाल का एक हाथ काट दिया. उसने मौके पर पिस्तौल भी लहरायी, लेकिन फायरिंग नहीं हुई. मौकेपर लगी भीड़ घायलों और हमले मे प्रयोग तलवार-पिस्तौल(हमलावर घटनास्थल पर छोड़ कर चले गये थे) को ऑटो में लेकर टीएमएच ले गयी. गोपाल और श्याम की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भर्ती कर लिया गया है.
जबकि राम कुमार के हाथ में चोट आयी थी. राम कुमार ने बताया कि उसके साथ जेल चौक पर मंगलवार दोपहर विक्की से मारपीट हुई थी. जिसके बाद वह घर पहुंचा, जहां उसके भाई और पिता ने मिल कर उस पर हमला कर दिया. मामला जानने आये उसके भाई पर विक्की ने तलवार चला दिया.
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना पाकर बिष्टुपुर पुलिस टीएमएच पहुंची तथा मौके से लाये गये हथियार जब्त कर लिया. बिष्टुपुर थाना प्रभारी अवध यादव ने मानगो थाना में बात की. जिसके बाद मानगो पुलिस भी टीएमएच पहुंची तथा मामले की जांच शुरू कर दी.