जमशेदपुर: एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने सीतारामडेरा थाना प्रभारी इंदुभूषण कुमार को सस्पेंड कर दिया है. उनके स्थान पर किसी को थाना प्रभारी नहीं बनाया गया है. जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि पिछले दिनों सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी की पिटाई की जा रही थी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी पहुंचे. उन्होंने व्यक्ति को हिरासत में लेने के बजाय उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. व्यक्ति पर थाना प्रभारी ने कानूनी कार्रवाई नहीं की. शिकायत के बाद एसएसपी ने मामले की जांच करायी. जांच में दोषी पाये जाने के बाद कार्रवाई हुई.
झाविमो ने लगाया था आरोप
इसके अलावा थाना प्रभारी के खिलाफ भू माफिया व अवैध कारोबारियों के साथ संबंध होने का आरोप झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह ने लगाया था. आरोप यह भी लगा था कि 11 जुलाई को थाना प्रभारी इंदुभूषण ने बिल्डर के साथ मिल कर देर रात तीन दुकानों को जमींदोज करवा दिया. इस मामले को लेकर झाविमो के नेता अभय सिंह के नेतृत्व में लगातार आंदोलन किया जा रहा था.
आंदोलन के दबाव के कारण ही पिछले दिनों बिल्डर ने तीन दुकान मालिकों को मुआवजा राशि प्रदान की थी. थाना प्रभारी पर झाविमो की महिला नेता के साथ भी कथित रूप से मारपीट का आरोप लगा था.