एसबीआइ ने फैमिली पेंशन की रकम को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है. सुपर बाइक को तीन लाख का लोन. एसबीआइ सुपर बाइक के लिए तीन लाख रुपये तक देगा. इसकी अवधि पांच साल की होगी. इसके पूर्व बैंक द्वारा कार और दो पहिया वाहन के लिए लोन दिया जाता था.
ग्राहकों के दबाव के कारण सुपर बाइक लोन सीरीज को शुरू किया गया. महिला स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा. महिला स्वयं सहायता समूह ( सेल्फ हेल्प ग्रुप) को रोजगार से जोड़ने और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए एसबीआइ के पास कई योजनाएं हैं. पिछले दिनों खूंटी के तोरपा में 33 सेल्फ हेल्प ग्रुप को लोन बांटा गया. मुरुहू में इसकी तैयारी हो चुकी है. सरायकेला में जल्द ही लोन मेला का आयोजन किया जायेगा. इसमें 150 पेंशनधारियों को लोन, 100 केसीसी का वितरण, सेल्फ हेल्प ग्रुप को लोन समेत कृषि को बढ़ावा देने के लिए किसानों को लोन दिया जायेगा.