Advertisement
एनआइटी में रिसर्च एक्टीविटी बढ़ेगी
आदित्यपुर: एनआइटी जमशेदपुर के चेयरमैन प्रो वीएस चौहान रविवार को संस्थान के निरीक्षण के दौरान बताया कि यहां फिलहाल विकास के कार्य किये जा रहे हैं. इसके बाद संस्थान में शोध पर ध्यान देते हुए रिसर्च एक्टीविटी बढ़ायी जायेगी. प्रो चौहान ने कहा यह देश का पहला संस्थान है जहां चहारदीवारी नहीं है. इसके लिये […]
आदित्यपुर: एनआइटी जमशेदपुर के चेयरमैन प्रो वीएस चौहान रविवार को संस्थान के निरीक्षण के दौरान बताया कि यहां फिलहाल विकास के कार्य किये जा रहे हैं. इसके बाद संस्थान में शोध पर ध्यान देते हुए रिसर्च एक्टीविटी बढ़ायी जायेगी. प्रो चौहान ने कहा यह देश का पहला संस्थान है जहां चहारदीवारी नहीं है. इसके लिये स्थानीय लोगों को सहयोग करना चाहिये. यहां छात्र-छात्राओं को हरेक सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसमें कोई कोताही नहीं होगी. सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन के संबंध में उन्होंने बताया कि यह मामला बीओजी की बैठक में रखा जायेगा.
डीन व हेड के साथ की बैठक
प्रो चौहान ने एनआइटी के सभी डीन व विभागाध्यक्षों (हेड) के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने संस्थान के विकास के संबंध में जानकारी ली और कहा कि रिसर्च एक्टीविटी बढ़ाना है, इसलिए अब प्रयोगशालाओं के विकास पर ध्यान दिया जाय.
संस्थान का किया निरीक्षण
प्रो चौहान ने अपनी पत्नी व बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी ग्वालियर के निदेशक प्रो एसडी देशमुख के साथ संस्थान के दोनों ग्लर्स होस्टल व निर्माणाधीन छात्रावासों का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement