10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंप संचालक हुए सख्त, बिना हेलमेट नहीं दे रहे पेट्रोल (फोटो मनमोहन 21,17)

मामला : नो हेलमेट, नो पेट्रोल संवाददाता, जमशेदपुर नो हेलमेट, नो पेट्रोल के निर्देश पर पंप संचालकों ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. रविवार को शहर के कई पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल लेने आये दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया गया. कई पंपों पर इसे लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न […]

मामला : नो हेलमेट, नो पेट्रोल संवाददाता, जमशेदपुर नो हेलमेट, नो पेट्रोल के निर्देश पर पंप संचालकों ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. रविवार को शहर के कई पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल लेने आये दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया गया. कई पंपों पर इसे लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई, लेकिन जिला प्रशासन के आदेश का हवाला देकर संचालकों ने तेल देने से इनकार कर दिया. मानगो में तेल लेने को लेकर विवाद मानगो के एक पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल लेने को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी. परिवहन विभाग के अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. सीसीटीवी कैमरे में कैद रही सारी गतिविधि बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों में तेल भराने वालों की गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है. शहर के ज्यादातर पेट्रोल पंपों पर पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. परिवहन आयुक्त के आदेश के बाद पंपों में लगे सीसीटीवी को कई पंप संचालक इस तरह लगाने लगे हैं कि वाहनों के नंबर साफ दिख सकें. ताकि जरूरत पड़ने पर प्रशासन ऐसे चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर सके. अभियान से दूर प्रशासन हेलमेट अभियान को सफल बनाने में प्रशासन अमला दूर रहा. पंप संचालकों को सहयोग के लिए स्थानीय सभी थानों को सहयोग करने को कहा गया है, लेकिन शहर के किसी भी पेट्रोल पंप में पुलिस ने सुधि नहीं ली. जमशेदपुर पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन जल्द ही जिले के डीसी, एसएसपी से मिल पंपों में सुरक्षा मुहैया कराने की मांग करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें