पहले दिन हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की निर्णायक मंडली ने किया डोर-टू-डोर विजिटवरीय संवाददाता, जमशेदपुरहॉर्टिकल्चर सोसाइटी, जमशेदपुर की गार्डेन ऑफ द इयर-2015 प्रतियोगिता रविवार को आरंभ हुई. प्रतियोगिता को सात कैटेगरी में बांटा गया है, जिसके लिए सोसाइटी को 90 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं. सोसाइटी की निर्णायक मंडली ने पहले दिन शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित घर, बंगलो का दौरा कर बाग-बगीचों की समीक्षा की. क्षेत्र को देखते हुए निर्णायक ों को तीन ग्रुप में बांटा गया है. तीनों ग्रुप ने बिष्टुपुर, कदमा, साकची, बाराद्वारी, टेल्को, नीलडीह, आदित्यपुर, गम्हरिया अन्य क्षेत्रों में स्थित करीब 40 से अधिक प्रतिभागियों के घर-बंगलो व कई वीआइपी गार्डेन का जायजा लिया. इस क्रम में निर्णायकों ने टाटा स्टील के प्रेसिडेंट आनंद सेन के बंगलो में भी बागवानी का मूल्यांकन किया. निर्णायक बाग-बगीचे के रख-रखाव, मौसमी फूल, किचन गार्डेन, कमरों में लगे पौधे, लॉन, ग्रीन हाउस आदि देख रहे हैं. सोसाइटी के सचिव बारेन मैती ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर घरों में काफी उत्साह दिखा. बाग-बगीचों की देखरेख, साज-सज्जा आदि को लेकर लोग काफी जागरूक नजर आये.ये हैं निर्णायक: कोलकाता से देवाशीष बल, कृषि विकास केंद्र दारिसाई से आरती एक्का व किरण मेरी किंडर, एबी बारिक, रंगाराव, हॉर्टिकल्चर सोसाइटी व जुस्को के बागवानी विशेषज्ञकौन-कौन सी कैटेगरी: एकेडमी इंस्टीट्यूशन, कॉरपोरेट ऑफिस, इंडिविजुअल हाउस / बंगलो (500 स्क्वायर फीट व अधिक), इंडिविजुअल हाउस / बंगलो (500 स्क्वायर फीट तक), इंडिविजुअल फ्लैट / टैरेस (100 स्क्वायर फीट तक), इंडिविजुअल फ्लैट / टैरेस (101 स्क्वायर फीट व अधिक), बंगलो मेंटेंड बाइ कंपनी.
BREAKING NEWS
Advertisement
किसे मिलेगा गार्डेन ऑफ द इयर, समीक्षा शुरू (ऋषि 12)
पहले दिन हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की निर्णायक मंडली ने किया डोर-टू-डोर विजिटवरीय संवाददाता, जमशेदपुरहॉर्टिकल्चर सोसाइटी, जमशेदपुर की गार्डेन ऑफ द इयर-2015 प्रतियोगिता रविवार को आरंभ हुई. प्रतियोगिता को सात कैटेगरी में बांटा गया है, जिसके लिए सोसाइटी को 90 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं. सोसाइटी की निर्णायक मंडली ने पहले दिन शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement