लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर इनर ह्वील क्लब ऑफ जमशेदपुर ने अपनी सफलता का 91वां वर्ष पूरा किया. इस अवसर पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन बिष्टुपुर में किया गया. सबसे पहले केक काट कर इनर ह्वील का 91 वां स्थापना दिवस मनाया गया. क्लब की अध्यक्ष विजयालक्ष्मी दास ने बताया कि क्लब की शुरुआत 10 जनवरी, 1924 में मॉन्चेस्टर में हुई. तब क्लब में 27 सदस्य थीं. इन सदस्यों द्वारा फंड के जरिये वूलेन गारमेंट्स का वितरण अस्पताल में किया गया. उन्होंने कहा कि सेवा ही क्लब एवं सदस्यों का लक्ष्य है. भले ही समय के साथ-साथ सेवा देने की तरीके बदले है पर सदस्यों की भावना अब भी वही है. इस दौरान दो थायरॉड पीडि़त महिलाओं को नि:शुल्क दवा देने का आश्वासन दिया गया. इनर ह्वील क्लब, अंतरराष्ट्रीय क्लब महिलाओं का सबसे बड़ा संगठन है. इस दौरान डॉली सिंह, श्वेता चांद, पुष्पेंद्र सिंह, नलिनी राममूर्ति, मिताली चोपड़ा, नीलाक्षी जसवाल, कल्पना झा, रेखा जसवाल, रश्मि शर्मा, नीता सिंह, रेणु जसवाल, नीना जैन व विनीता साह आदि उपस्थित थीं. क्विज का आयोजन समारोह में आयोजित क्विज में क्लब से संबंधित सवाल पूछे गये. प्रतियोगिता में तरुलता रनपाड़ा, सपना तलवार, सतविंदर कौर, रवीण दुग्गल, बीपी गढ़वाल आदि विजयी रहीं. इन्हें पुरस्कृत भी किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
इनर ह्वील ने मनाया 91वां स्थापना दिवस (फोटो हैरी)
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर इनर ह्वील क्लब ऑफ जमशेदपुर ने अपनी सफलता का 91वां वर्ष पूरा किया. इस अवसर पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन बिष्टुपुर में किया गया. सबसे पहले केक काट कर इनर ह्वील का 91 वां स्थापना दिवस मनाया गया. क्लब की अध्यक्ष विजयालक्ष्मी दास ने बताया कि क्लब की शुरुआत 10 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement