13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दंत चिकित्सक के सहारे चल रहा जिला स्वास्थ्य विभाग

– जिला में नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र- 244 उप स्वास्थ्य केंद्र- मरीजों को बाहर में दिखाना पड़ता है दांतसंवाददाता, जमशेदपुरजिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चल रहे 244 उपस्वास्थ्य केंद्र, 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सदर व एमजीएम अस्पताल में मात्र एक सरकारी दंत चिकित्सक […]

– जिला में नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र- 244 उप स्वास्थ्य केंद्र- मरीजों को बाहर में दिखाना पड़ता है दांतसंवाददाता, जमशेदपुरजिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चल रहे 244 उपस्वास्थ्य केंद्र, 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सदर व एमजीएम अस्पताल में मात्र एक सरकारी दंत चिकित्सक हैं. जिले में एकमात्र सरकारी दंत चिकित्सक सदर अस्पताल में नियुक्त हैं. इसके अलावा किसी भी केंद्र में दंत चिकित्सक नहीं हैं. जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्त डेंटल चिकित्सक को अपने नियुक्ति स्थान पर भेज दिया गया है. इसके कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.डेंटल डॉक्टर के अभाव में दो केंद्र बंदजिले में सरकारी डेंटल डॉक्टर नहीं होने के कारण एमजीएम का डेंटल विभाग और जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चलने वाला डेंटल ओपीडी को भी बंद कर दिया गया है. इससे प्रतिदिन 20 से 30 मरीज को वापस लौटना पड़ रहा है. वर्जन जिले में सरकारी दंत चिकित्सक एक हैं, जो सदर अस्पताल में नियुक्त हैं. इसके अलावे जिला के किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं है. नियमानुसार सभी 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दांत के डॉक्टर होना चाहिए. 13 जनवरी को रांची में होने वाली स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग में इस बात का रखा जायेगा. इसके साथ ही अन्य समस्याओं पर भी विचार होगा. – डॉ विभा शरण, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें