17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात माह में नहीं लगे लाइट सिग्नल, लग रहा जाम

जमशेदपुर: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और जाम से मुक्ति के लिए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में छह और मानगो अक्षेस क्षेत्र में तीन लाइट सिग्‍नल लगाने का निर्देश दिया था. लाइट सिगAल लगाने समेत ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए स्वीकृति 18 जून को निकाय योजना चयन समिति में […]

जमशेदपुर: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और जाम से मुक्ति के लिए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में छह और मानगो अक्षेस क्षेत्र में तीन लाइट सिग्‍नल लगाने का निर्देश दिया था. लाइट सिगAल लगाने समेत ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए स्वीकृति 18 जून को निकाय योजना चयन समिति में दी गयी थी, लेकिन सात माह बीत जाने के बावजूद एक भी लाइट सिगAल नहीं लगा. बताया जाता है कि अब तक लाइट सिग्‍नल की खरीद तक नहीं की गयी है. लाइट सिगAल नहीं लगने के कारण रोजाना हर चौराहे पर जाम लग रहा है. सुबह में स्कूल-कॉलेज व ड्यूटी जाने के दौरान तथा दोपहर में स्कूल की छुट्टी के समय रोजाना लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
मानगो में तीन और जेएनएसी क्षेत्र में लगने थे छह लाइट सिग्‍नल
18 जून को उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई निकाय योजना चयन समिति की बैठक में 15 लाख की लागत से मानगो के मानगो चौक, पारडीह चौक, डिमना चौक में लाइट सिग्‍नल, ट्रैफिक पोस्ट और ट्रैफिक छत्री लगाने तथा छह लाख की लागत से जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में छह स्थानों पर लाइट सिग्‍नल लगाने और दस ब्रेथ एनलाइजर खरीदने और ट्रैफिक पोस्ट निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी. जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में लाइट सिग्‍नल लगाने के लिए अब तक स्थान चिन्हित तक नहीं किया गया है.
स्कूल की छुट्टी के समय रोजाना लग रहा है जाम. स्कूल की छुट्टी के दौरान रोजाना दोपहर लगभग दो बजे पुराना कोर्ट रोड में जाम लग रहा है. पुराना कोर्ट रोड में चौड़ीकरण काम होने के कारण पुराना कोर्ट गोलचक्कर के सामने का चौराहा जाम हो जा रहा है. चौराहा जाम होने के कारण एसएसपी ऑफिस तक वाहनों की कतार लग जा रही है और जाम में स्कूल से लौट रहे बच्चों के वाहन फंस रहे हैं. पुराना कोर्ट गोलचक्कर जाम होने के कारण बंगाल क्लब चौक तक जाम हो रहा है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
‘‘लाइट सिग्‍नल की आपूर्ति के लिए कोटेशन मंगाया गया था, लेकिन कोई सामने नहीं आया.आचार संहिता लागू होने के कारण बीच में यह काम नहीं हो सका. पुन: कोटेशन मंगाया जा रहा है जिसके बाद लाइट सिग्‍नल लगाया जायेगा.
दीपक सहाय विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस.
‘‘चुनाव के कारण मानगो में तीन स्थानों पर लाइट सिग्‍नल लगाने का काम रुका हुआ था. अब इसकी प्रक्रिया शुरू की गयी है और जल्द ही तीनों स्थानों पर लाइट सिगAल लगाया जायेगा.
जगदीश प्रसाद यादव, विशेष पदाधिकारी मानगो अक्षेस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें