आदित्यपुर: कल्पनापुरी निवासी जनक मंडल व उनके परिवार के लोगों की गाड़ी बुधवार की रात मानीकुई में पुल के पास उसी स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बची, जहां पर उनके पुत्र जयप्रकाश मंडल व भतीजा दीनू मंडल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इन लोगों की गाड़ी वहां पड़ी उसी गाड़ी से टकराते-टकराते बची, जिससे उनके पुत्र की मौत हुई थी. उनके साथ चल रहे शान बाबू मुखी ने यह जानकारी दी.
श्री मुखी ने बताया कि श्री मंडल की चार बेटियों में सबसे बड़ी धनबाद में व दूसरी जो एमआर है रांची में रहती है, तीसरी मुंबई में पढ़ाई कर रही है और चौथी सबसे छोटी अविवाहित बेटी राजस्थान से एमबीए कर रही है. वह छुट्टियों में आदित्यपुर आयी हुई थी. श्री मंडल की पत्नी दो दिन पहले नाती को देखने धनबाद गयी थी. बुधवार को श्री मंडल छोटी बेटी को छोड़ने व पत्नी को लाने धनबाद गये हुए थे. रात में वहां जब सभी लोग सोने जा रहे थे कि दुर्घटना की सूचना मिली और सभी लोग दो गाड़ियों से वहां से रवाना हुए.
घर में चल रही थी शादी की तैयारी सड़क दुर्घटना में मृत जयप्रकाश मंडल के घर में उसकी शादी की तैयारी चल रही थी. घर को सजाने-संवारने का काम चल रहा था.