करीम सिटी कॉलेज में भाषा : नीति, राजनीति और योजना विषयक संगोष्ठी आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरीम सिटी कालेज के अंगरेजी विभाग और कोलहान यूनिवर्सिटी इंग्लिश टीचर्स फार एकेडेमिक्स (केयूइटीए) के संयुक्त तत्वावधान में भाषा : नीति, राजनीति और योजना विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय भाषा विज्ञान के विशेषज्ञ प्रो इम्तियाज हसनैन ने भाषा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे. उन्होंने भारत की बहुभाषाई प्रकृति को उजागर करते हुए इस बात पर बल दिया कि यहां भाषा संबंधी नीति निर्धारण पश्चिमी देशों के दृष्टिकोण से नहीं किया जा सकता. इसी क्रम में उन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भाषाई आधार पर बने राज्यों का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए भाषाओं और बोलियों की समस्याओं पर भी प्रकाश डाला. कहा कि किसी की मातृभाषा का निर्धारण भी कठिन है. व्यक्ति केवल मां से सुनी हुई भाषा ही नहीं, बल्कि अपने परिवेश की भाषा भी सीखता है. गोष्ठी की अध्यक्षता कोल्हान विश्वविद्यालय इंग्लिश के पूर्व स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष प्रो एसके सिन्हा ने की. इस अवसर पर प्राचार्य डा मोहम्मद जकरिया के अलावा करीम सिटी समेत नगर के विभिन्न कालेजों के प्राध्यापक एवं इंग्लिश, हिंदी, उर्दू और बांग्ला विभागों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. आरंभ में कालेज के इंग्लिश विभागाध्यक्ष प्रो यहिया इब्राहिम ने विषय प्रवेश कराया. संचालन प्राध्यापिका डॉ वसुंधरा राय ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
किसी की मातृभाषा का निर्धारण भी कठिन : प्रो इम्तियाज हसनैन (फोटो : 8 केसीसी-1 व 2)
करीम सिटी कॉलेज में भाषा : नीति, राजनीति और योजना विषयक संगोष्ठी आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरीम सिटी कालेज के अंगरेजी विभाग और कोलहान यूनिवर्सिटी इंग्लिश टीचर्स फार एकेडेमिक्स (केयूइटीए) के संयुक्त तत्वावधान में भाषा : नीति, राजनीति और योजना विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय भाषा विज्ञान के विशेषज्ञ प्रो इम्तियाज हसनैन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement