17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंचल कार्यालय में आंदोलनकारियों ने जमा किये दस्तावेज

फोटो8 आरजेएन 1 – दस्तावेज जमा करते आंदोलनकारी.8 आरजेएन 2 – जीतमोहन मुर्मू.8 आरजेएन 3 – विशु हेंब्रम.प्रतिनिधि, राजनगरझारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग से प्रशासन को राजनगर प्रखंड के 44 आंदोलनकारियों की सूची प्राप्त हुई. सूची में शामिल आंदोलनकारियों का सत्यापन गुरुवार को अंचल कार्यालय में किया गया. गुरुवार दिन के लगभग ग्यारह बजे से ही […]

फोटो8 आरजेएन 1 – दस्तावेज जमा करते आंदोलनकारी.8 आरजेएन 2 – जीतमोहन मुर्मू.8 आरजेएन 3 – विशु हेंब्रम.प्रतिनिधि, राजनगरझारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग से प्रशासन को राजनगर प्रखंड के 44 आंदोलनकारियों की सूची प्राप्त हुई. सूची में शामिल आंदोलनकारियों का सत्यापन गुरुवार को अंचल कार्यालय में किया गया. गुरुवार दिन के लगभग ग्यारह बजे से ही आंदोलनकारी अंचल कार्यालय में पहुंच गये. अंचलाधिकारी राजीव नीरज ने कहा कि 44 आंदोलनकारियों में 36 आंदोलनकारियों ने ही अपने दस्तावेज जमा किये. इसमें से कई आंदोलनकारियों ने सिर्फ अपना वोट पहचान पत्र एवं आधार कार्ड जमा किया है. उन्होंने कहा कि जो आंदोलनकारी अपना दस्तावेज जमा नहीं कर पाये हैं वे जनवरी माह तक जमा कर दें. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों के चिह्नितीकरण के लिए एआइआर कागज कोर्ट में दर्ज पेपर, अखबार में छापी कतरन, वैलिड पेपर को भी जमा किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें