17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जादूगोड़ा : मकर संक्रांति की खरीदारी के लिए बाजारों में जुटने लगी है भीड़

फोटो जादू-1- मंगलवार की बाजार में उमड़ा लोगों हुजूम।प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।मकर संक्रांति को लेकर मंगलवार को जादूगोड़ा में लगे मासिक हाट (पेमेंट) में घाटशिला अनुमंडल व धालभूम अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांव से लोगों की हुजूम आवश्यक सामानों की खरीदारी करने को उमड़ी. सुबह से लेकर देर शाम तक बाजार क्षेत्र लोगों की भीड़ से भड़ी […]

फोटो जादू-1- मंगलवार की बाजार में उमड़ा लोगों हुजूम।प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।मकर संक्रांति को लेकर मंगलवार को जादूगोड़ा में लगे मासिक हाट (पेमेंट) में घाटशिला अनुमंडल व धालभूम अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांव से लोगों की हुजूम आवश्यक सामानों की खरीदारी करने को उमड़ी. सुबह से लेकर देर शाम तक बाजार क्षेत्र लोगों की भीड़ से भड़ी रही. क्षेत्र का सबसे बड़ा लोक पर्व के रूप में मनाये जाने वाले मकर पर्व को लेकर बाजार मंे काफी गहमा-गहमी देखने को मिली. अन्य बाजारों की अपेक्षा मकर पर्व में लगने वाले बाजार में मकर से संबंधित समानों की बिक्री काफी हुई. ग्रामीण क्षेत्र कालिकापुर, भाटीन, तिलाइटांड़, पोटका, हाता, हल्दीपोखर, हेंसल, आसनबनी, गोपालपुर, झरिया, नरवा पहाड़, हितकू आदि गांवों से बड़ी संख्या में खरीदार पहंुचते हैं. मकर के मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले व्यापारियों को अच्छा मुनाफा अर्जित हो जाता है.मिट्टी के हांडी, सूप व टोकरी की बिक्री बढ़ीमंगलवार की मासिक हाट में चारों ओर मिट्टी की हांडी एवं सूप और टोकरी की बिक्री खूब हो रही है. बावजूद इसके कई ऐसे विक्रेता भी हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक कोई खास व्यापार नहीं होने से उदास दिख रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक मिट्टी के हांडी का उपयोग पीठा बनाने में किया जाता है, इसलिए हांडी खरीदना आवश्यक है. बाजार में हांडी की कीमत 70 से 80 रुपये लग रही है, जबकि टोकरी की कीमत 50 रुपये तक है. टोकरी के मुकाबले हांडी की बिक्री तेजी से हो रही है. वहीं कपड़ा व्यवसासियों के लिए भी मकर का बाजार आर्थिक रूप से काफी लाभदायक साबित होता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें