14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाम पूछा, टैंकर चालक को गोली मारी

जमशेदपुर: सुंदरनगर के घसियाडीह स्थित शांतिनगर में रविवार की रात करीब 12 बजे घर के बाहर संजय कुमार शर्मा को तीन नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के बाद लहूलुहान संजय किसी तरह सुंदरनगर थाना पहुंचे. यहां से उसे इलाज के लिए टीएमएच में भरती कराया गया. संजय के दाएं गाल में गोली लगी […]

जमशेदपुर: सुंदरनगर के घसियाडीह स्थित शांतिनगर में रविवार की रात करीब 12 बजे घर के बाहर संजय कुमार शर्मा को तीन नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के बाद लहूलुहान संजय किसी तरह सुंदरनगर थाना पहुंचे. यहां से उसे इलाज के लिए टीएमएच में भरती कराया गया.

संजय के दाएं गाल में गोली लगी है. चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दिया है. पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है. घायल संजय के बयान पर सुंदरनगर थाना में तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस को प्रारंभिक जांच में घटना का कारण पारिवारिक विवाद लग रहा है. पुलिस अन्य कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

दरवाजा खुलवाकर डॉक्टर का पता पूछा

घायल ने बताया कि वह टैंकर चालक है. बीती रात दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर वह बाहर निकला. दरवाजा खोलने पर बाहर तीन लोग मुंह ढ़के हुए खड़े थे. तीनों ने पड़ोस में रहने वाले डॉ के घर का पता पूछा. उसने डॉ का घर दिखाया. इसबीच एक युवक ने उसका नाम पूछा. उसके द्वारा अपना नाम संजय बताने पर युवक ने गोली मारी और भागने लगे. भागने के क्रम में संजय की एक युवक के साथ हाथापायी भी हुई, लेकिन तीनों अंधेरा का फायदा उठाते हुए नीचे बस्ती की तरफ भाग निकले. इसके बाद संजय अपने साथी की मदद से सुंदरनगर थाना पहुंचा.

छोटे भाई की पत्नी पर संदेह

संजय ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि परिवारिक विवाद को लेकर उसके छोटे भाई की पत्नी ने जानलेवा हमला कराया है. पुलिस के मुताबिक छोटा भाई बर्मामाइंस में रहता था. परिवारिक विवाद के कारण बर्मामाइंस में संजीव कुमार शर्मा ने जहर खाकर आत्महत्या की थी. इसके बाद से संजीव की पत्नी अपने भाईयों के साथ मिलकर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दे रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें