23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्लग : मानगो में श्रीमद्भागवत कथा का छठा दिन

‘अस्ति व आस्ति अभियान के कारण हैं'(फोटो दुबेजी की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लक्ष्मी चंचला होती हैं, इसके बाद भी लोग उनके पीछे भागते हैं. संपन्न व्यक्ति को बिना किसी गुण के भी सम्मान मिलता है. यह ठीक नहीं. यह बातें बाल व्यास पं विवेक ने कहीं. वे सोमवार को मानगो राजस्थान भवन में श्रीमद्भागवत […]

‘अस्ति व आस्ति अभियान के कारण हैं'(फोटो दुबेजी की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लक्ष्मी चंचला होती हैं, इसके बाद भी लोग उनके पीछे भागते हैं. संपन्न व्यक्ति को बिना किसी गुण के भी सम्मान मिलता है. यह ठीक नहीं. यह बातें बाल व्यास पं विवेक ने कहीं. वे सोमवार को मानगो राजस्थान भवन में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह यज्ञ के दौरान प्रवचन दे रहे थे. यह मानगो मारवाड़ी समाज की ओर से आयोजित की जा रही है. मंगलवार को इसका समापन हो जायेगा. स्त्री घर की शोभा होती है पं विवेक ने कहा कि स्त्री घर की शोभा होती है. वह चाहे तो घर को स्वर्ग बना दे, चाहे तो नरक. जीवों में अभिमान अस्ति यानी है और आस्ति यानी होगा के कारण होता है. सोमवार को श्रीकृष्ण एवं माता यशोदा के बीच मार्मिक संवाद की संगीतमय प्रस्तुति हुई. श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह का प्रसंग प्रस्तुत हुआ, जिसमें सलोनी शर्मा एवं कोमल शर्मा ने क्रमश: कृष्ण एवं रुक्मिणी बन कर परिणय की झांकी प्रस्तुत की. कथा में विमल जालान, सुमित खेमका, शिव प्रकाश शर्मा, तुलसी खेमका, विजय अग्रवाल, विनोद खेमका, शंकर लाल अग्रवाल, मोहनलाल महाराज, सेडूराम शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा, बैजनाथ जोशी, गणेश शर्मा, मनोज केजरीवाल, मनोज मारबेला, श्याम माहेश्वरी, सोनू शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें