जमशेदपुर: टाटा लीज से बाहर हुई जमीन का रैयत के नाम से रेंट-रसीद कटवा दिया गया है. इस कारगुजारी को तीन बिल्डरों ने अंजाम दिया है. यह जमीन अनाबाद बिहार सरकार (झारखंड सरकार की जमीन) के नाम पर अंकित थी, लेकिन इस पर भवन व अट्टालिका का निर्माण शुरू हो गया है.
सोनारी, कदमा, सीतारामडेरा में टाटा लीज से बाहर हुई जमीन को रेंट-रसीद कटाकर व रेंट फिक्सेशन कराकर रैयत के नाम से करा दिया गया है.
मानगो इलाके में जिस तरह सरकारी जमीन में खेल हुआ, ठीक उसी तरह टाटा लीज एरिया में भी यह बंदरबांट शुरू हो चुकी है और अब जमीन की रजिस्ट्री भी शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर अब तक जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.