Advertisement
कल शपथ ग्रहण व नयी कमेटी का गठन
जमशेदपुर : मिथिला सांस्कृतिक परिषद की कार्यकारिणी सीट पर चुनाव रविवार को टिनप्लेट स्थित परिषद कार्यालय में संपन्न हुआ. 944 में से 503 सदस्यों ने मतदान किया. कार्यकारिणी के 35 सीट में से चार सीट पर पहले ही प्रत्याशियों के निर्विरोध चुन लिये जाने से रविवार को चुनाव 31 सीटों पर हुआ. 31 सीट के […]
जमशेदपुर : मिथिला सांस्कृतिक परिषद की कार्यकारिणी सीट पर चुनाव रविवार को टिनप्लेट स्थित परिषद कार्यालय में संपन्न हुआ. 944 में से 503 सदस्यों ने मतदान किया. कार्यकारिणी के 35 सीट में से चार सीट पर पहले ही प्रत्याशियों के निर्विरोध चुन लिये जाने से रविवार को चुनाव 31 सीटों पर हुआ.
31 सीट के लिए 63 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. सुबह से ही परिषद कार्यालय में मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी. 12 बजे चुनाव शुरू हुआ. जो शाम पांच बजे तक चला. देर शाम परिणाम घोषित कर दिये गये.
आमसभा में पारित किया हुआ लेखा-जोखा
परिषद की आमसभा लक्ष्मण झा (निवर्तमान अध्यक्ष) की अध्यक्षता में हुई. संरक्षक एमसी मधुकर ने प्रतिवेदन एवं महासचिव शिशिर कुमार झा ने पिछली आमसभा की कार्यवाही एवं कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार झा ने वर्ष 2013-14 का अंकेक्षित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया. इस अवसर पर कार्यकारिणी सीट पर चुनाव संपन्न कराने के लिए गणोश झा, मदन मोहन झा, एनके सिंह को चुना गया. पहले से दो सदस्य रवींद्र कुमार चौधरी, डॉ अशोक अविचल चुनाव कार्य के लिए चुने गये थे. इनके सहयोग के लिए चंद्रभाल झा, अंगम कुमार झा, अखिल चंद्र झा, एके राय, मोहन झा को चुना गया.
12 बजे शुरू हुआ मतदान
परिषद की 31 कार्यकारिणी सीट पर मतदान सुबह 12 बजे से शुरू हुआ. शाम पांच बजे तक आजीवन सदस्यों को मतदान में भाग लेने दिया गया. पहचान पत्र दिखाने के उपरांत ही मतदाताओं को दो बैलेट पेपर दिये गये. चुनाव गुप्त मतदान के जरिये कराया गया.
6 को होगा शपथ ग्रहण एवं नयी कमेटी का गठन
परिषद के चुने गये सभी 35 कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण 6 जनवरी को परिषद कार्यालय टिनप्लेट में होगा. शपथ ग्रहण के बाद कार्यकारिणी सदस्य एक अध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, तीन संयुक्त सचिव और तीन सहायक सचिव और एक प्रेस प्रभारी को चुनेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement