जमशदेपुर: सावन में देवघर में लगने वाले श्रवणी मेला में जिला से पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जिला से 250 सिपाही के अलावा 55 पुलिस पदाधिकारी (दारोगा व एएसआइ शामिल है) देवघर के लिए रवाना हो गये हैं. पुलिसकर्मियों के देवघर चले जाने के बाद एक ओर जहां जिला में पुलिसकर्मियों की कमी हो गयी है वहीं थानों में बचे पुलिसकर्मियों पर काम का बोझ बढ़ गया है.
पुलिसकर्मियों को 12 से 18 घंटे तक काम करना पड़ रहा है. कुछ थानों में अफसरों की कमी की वजह से किसी भी पदाधिकारी को देवघर नहीं भेजा गया है. हालांकि पुलिसकर्मियों की कमी को दूर करने के लिए एसएसपी द्वारा डीसी से 250 होमगार्ड जवानों की मांग की गयी है.
असर नहीं पड़ेगा: रिचर्ड लकड़ा
एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने कहा कि श्रावणी मेले में डय़ूटी के लिए लगभग ढाई सौ पुलिसकर्मी व पदाधिकारी देवघर गये हैं. प्पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों के जाने से क्राइम कंट्रोल-विधि व्यवस्था पर असर नहीं पड़ेगा.