: डॉ वीभा (फोटो ऋषि 40)संवाददाता. जमश्ेादपुर मेले व प्रदर्शनी के रूप में लगा जागृति मेला वह मंच है जहां महिलाओं की उद्यमिता को पहचान मिलता है. यहां आकर इन महिलाओं से मिलने के बाद जाना कि कई महिलाओं ने कभी इस मंच से शुरुआत की थी और आज भी वे इस मंच का हिस्सा हैं. वे अपने साथ दूसरी महिलाओं को भी यहां लाने में कामयाब हुई है. इस मंच के जरिये घरेलू महिलाओं को भी कुछ करने की प्रेरणा मिलती है. उक्त बातें तुलसी भवन में आयोजित जागृति मेले के दूसरे दिन अतिथि सह सिविल सर्जन डॉ विभा शरण ने कही. उन्होंने माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा किये जा रहे प्रयास की सराहना की और आगे भी इसे जारी रखने का सुझाव दिया. मेले का समापन छह जनवरी को होगा. मेले में विशेष छूट की व्यवस्था भी है. मेले को सफल बनाने में जमशेदपुर शाखा सचिव उषा सारडा, शाखा अध्यक्ष प्रमिला आगीवाल, सुमन आगीवाल, संतोष धूत, सुनीता तापडि़या, उषा माहेश्वरी व अन्य सदस्याएं अपना योगदान दे रही हंै. डिजाइनर सूट व साड़ी बनी महिलाओं की पसंद जागृति मेले व प्रदर्शनी में विभिन्न शहरों से आये बुटिक के स्टॉलों में डिजाइनर सूट एवं साडि़यों का एक्सक्लूसिव कलेक्शन है. जो खास महिलाओं की पसंद बन रही है. नियोन कलर के टॉप्स एवं एब्सट्रैक प्रिंट की सिफोन साडि़ओं पर शहर की युवतियों की खास नजर है. फूड स्टॉलों में गुजराती पकवान मेले में लगे स्टॉलों में चटपटे आइटमों के साथ-साथ गुजराती पकवान विशेष रूप से उपलब्ध है. खाने के साथ -साथ लोग पैक कर घर भी ले जा सकते हैं.
Advertisement
जागृति मेला से मिलती है महिलाओं को पहचान
: डॉ वीभा (फोटो ऋषि 40)संवाददाता. जमश्ेादपुर मेले व प्रदर्शनी के रूप में लगा जागृति मेला वह मंच है जहां महिलाओं की उद्यमिता को पहचान मिलता है. यहां आकर इन महिलाओं से मिलने के बाद जाना कि कई महिलाओं ने कभी इस मंच से शुरुआत की थी और आज भी वे इस मंच का हिस्सा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement