लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. मैट्रिक की परीक्षा के परीक्षार्थियों का रिजल्ट बेहतर हो इसके लिए कई अहम निर्णय लिये गये हैं. मॉडल प्रश्न पत्र से जहां परीक्षार्थियों की तैयारी करवायी जा रही है वहीं इस बार परीक्षा से पहले प्री बोर्ड परीक्षा भी ली जा रही है. प्री बोर्ड परीक्षा 19 जनवरी से शुरू हो रही है. 19 जनवरी से शुरू होकर यह परीक्षा 23 जनवरी तक चलेगी. सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक परीक्षा होगी. 23 जनवरी तक भले परीक्षा चलेगी लेकिन उत्तर पुस्तिका की जांच 26 जनवरी तक करने को सुनिश्चित किया गया है. परीक्षार्थियों के कॉपियों की जांच के साथ ही यह भी तय किया गया है कि 28 जनवरी को सारे परीक्षार्थियों का रिजल्ट अभिभावकों की मौजूदगी में दिया जायेगा, ताकि बच्चे की वास्तविक स्थिति से अवगत हो सके. इस तरह की परीक्षा के पीछे जैक का मुख्य उद्देश्य है कि परीक्षा से पूर्व ही उन बच्चों को चिन्हित कर लिया जाये, जो पढ़ाई में कमजोर हैं. 33 फीसदी से कम अंक लाने वाले या फिर कई विषयों में फेल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए खास तौर पर 29 जनवरी से लेकर 7 फरवरी तक स्पेशल क्लास चलाया जाना है. इस क्लास में उन्हें सिर्फ उन्हीं प्रश्नों की तैयारी करवायी जायेगी जिस प्रश्न की परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है. इसके अलावा दसवीं में पढ़ाई करने वाले बच्चे अपने स्कूली जीवन को हमेशा याद रखे इसके लिए उन्हें स्कूल में ही विदाई दी जायेगी. झारखंड के सारे सरकारी स्कूलों में इस तरह की व्यवस्था शुरू की गयी है. इस बार विदाई के लिए 9 फरवरी को तिथि तय की गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कमजोर छात्रों के लिए 29 फरवरी से शुरू होगी स्पेशल क्लास
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. मैट्रिक की परीक्षा के परीक्षार्थियों का रिजल्ट बेहतर हो इसके लिए कई अहम निर्णय लिये गये हैं. मॉडल प्रश्न पत्र से जहां परीक्षार्थियों की तैयारी करवायी जा रही है वहीं इस बार परीक्षा से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement