अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला इकाई का चुनाव 11 कोवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला इकाई का चुनाव अगले 11 जनवरी को होगा. इकाई में अध्यक्ष समेत विभिन्न 13 पदों के लिए चुनाव होना है. चुनाव के मद्देनजर संघ की ओर से मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. सूची में शामिल कुल 168 मतदाता पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे. यह जानकारी संघ के मुख्य चुनाव पदाधिकारी सनत् कुमार भौमिक ने दी. मतदान साकची हाई स्कूल परिसर में सुबह 10.00 से दोपहर 03.00 बजे तक होगा. उसके बाद मतगणना व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा होगी.26 उम्मीदवार मैदान मेंसंघ की जिला इकाई के चुनाव में कुल 26 उम्मीदवार मैदान में हैं. इकाई में अध्यक्ष का एक पद है, जबकि उपाध्यक्ष के तीन पद हैं. लिहाजा अध्यक्ष पद के दो और उपाध्यक्ष पद के पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं संयुक्त सचिव के तीन पदों के भी पांच उम्मीदवार हैं. इनके अलावा अन्य पद एक-एक हैं, जिनके लिए दो या इससे अधिक उम्मीदवार हैं.किस पद के कितने उम्मीदवारपदनाम पदों की संख्या उम्मीदवारअध्यक्ष 01 श्याम नंदन सिंह, बबन ओझाउपाध्यक्ष 03 भूपेंद्र कुमार, अनिल कुमार बिहारी, कृष्ण मोहनठाकुर, रामा कांत शुक्ल, गुमदी मार्डीमहासचिव 01 शिवशंकर पोलाई, जयप्रकाश दूबेसंयुक्त सचिव 03 रंटू कुमार दास, अजय कुमार मल्होत्रा, पंकजअवस्थी, सुजीत सिंह, शशि भूषण सिंहसंगठन सचिव 01 सुनील कुमार यादव, चंद्र बदन सिंहकार्यालय सचिव 01 संजय कुमार, मकर रजककोषाध्यक्ष 01 कमलेश्वर कुमार, राजेश कुमार मिश्र, सुनील कुमारबिहारीउप कोषाध्यक्ष 01 अरुण कुमार झा, राजाराम शाह, जीतेंद्र नाथ सोरेनप्रेस प्रतिनिधि 01 गोपश ठाकुर, ज्ञान रंजन
BREAKING NEWS
Advertisement
168 मतदाता करेंगे 13 पदाधिकारियों का चुनाव
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला इकाई का चुनाव 11 कोवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला इकाई का चुनाव अगले 11 जनवरी को होगा. इकाई में अध्यक्ष समेत विभिन्न 13 पदों के लिए चुनाव होना है. चुनाव के मद्देनजर संघ की ओर से मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. सूची में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement