जमशेदपुरः टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा है कि आइबी पर प्वाइंट वैल्यू का समझौता जल्द होगा. इसके लिए बातचीत का रास्ता खुला हुआ है.
समझौते में देर होने की भरपाई कराने का भी प्रयास होगा, लेकिन यह संभव होगा, ऐसा नहीं लगता है. 20 फीसदी के बाद ही बातचीत होगी. एमडी से बातचीत करेंगे. पहले का समझौता क्यों नहीं हुआ, यह रोकने वाले और समझौता कराने वाले ही बतायेंगे. वहीं, आइबी के मुद्दे पर महामंत्री बीके डिंडा ने कहा कि हो सकता है कि आइबी पर प्वाइंट वैल्यू का समझौता बेहतर हो जाये. हम लोगों ने उस वक्त समझौता इस कारण रोका था कि 20 वर्षों बाद 20 फीसदी बढ़ोतरी हो रही थी, जो नाकाफी था. अब कम से कम 20 फीसदी से ज्यादा पर बातचीत होगी. इससे कर्मचारियों को नुकसान नहीं होगा. हालांकि, ट्रेड यूनियन में कभी समझौते से नुकसान होता है, तो कभी अप्रत्याशित लाभ हो जाता है. लिहाजा, इस पर राजनीति होने की बजाय सकारात्मक काम होना चाहिए.