न्यूज डायरी : कुमार आनंद

टाटा चाकुलिया पैसेंजर ट्रेन का शुंभारंभ, 25 वर्ष पुरानी मांग पुरी हुई, सांसद, तीन विधायक और आम यात्री ने जतायी खुशी. उदघाटन के बाद सांसद संग सैकडों कार्यकर्ता ट्रेन से चाकुलिया तक गये और वापस लौटे.झामुमो विधायक कुनाल षाड़ंगी ने आमंत्रण नहीं मिलने पर जाताया पहले विरोध, बाद में ट्रेन से चाकुलिया रवाना हुए.रेलवे बजट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 2, 2015 7:03 PM

टाटा चाकुलिया पैसेंजर ट्रेन का शुंभारंभ, 25 वर्ष पुरानी मांग पुरी हुई, सांसद, तीन विधायक और आम यात्री ने जतायी खुशी. उदघाटन के बाद सांसद संग सैकडों कार्यकर्ता ट्रेन से चाकुलिया तक गये और वापस लौटे.झामुमो विधायक कुनाल षाड़ंगी ने आमंत्रण नहीं मिलने पर जाताया पहले विरोध, बाद में ट्रेन से चाकुलिया रवाना हुए.रेलवे बजट फरवरी में, चक्रधरपुर डिवीजन से यात्री सुविधा से जुड़ी डिमांड भेजी गयी: डीआरएम.टाटानगर मॉडल स्टेशन के मुताबिक नया पार्सल भवन व गोदाम बनेगा, स्थल चिह्नित.जून 2015 तक चालू होगा बर्मामाइंस फूटओवर ब्रिज, लगेगा एक्सीलेटर व लिफ्ट.रेलवे: गोलमुरी की रहने वाली फैसन डिजाइनिंग की छात्रा के साथ दुर्व्यवहार, तीन आरोपी वर्दी में थे, छात्रा के भाई की भी पिटाई, 3700 रुपये भी छिने.रेलवे इलेक्ट्रिक लोको शेड में केंद्रीय श्रम नियोजन व शिक्षा निदेशालय की ओर से सेमिनार.कोहरे और धुंध के कारण पुरूषोतम समेत कई ट्रेनें घंटों लेट.अन्य.

Next Article

Exit mobile version