14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारडीह काली मंदिर में चंडीपाठ व महाभंडारा

जमशेदपुर: ब्रह्नालीन महंत नागा बाबा श्री दिगंबर शंकरानंद सरस्वती की पुण्य स्मृति में पारडीह काली मंदिर में आयोजित श्रीश्री नवचंडी महायज्ञ एवं रूद्राभिषेक सह भंडारा गुरुवार को विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ. सुबह वैदिक मंत्रोच्चर व विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं चंडी पाठ किया गया. इसके बाद हवन, महा आरती व पुष्पांजलि हुई. इसमें मंदिर के […]

जमशेदपुर: ब्रह्नालीन महंत नागा बाबा श्री दिगंबर शंकरानंद सरस्वती की पुण्य स्मृति में पारडीह काली मंदिर में आयोजित श्रीश्री नवचंडी महायज्ञ एवं रूद्राभिषेक सह भंडारा गुरुवार को विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ. सुबह वैदिक मंत्रोच्चर व विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं चंडी पाठ किया गया. इसके बाद हवन, महा आरती व पुष्पांजलि हुई. इसमें मंदिर के प्रधान पुजारी महंत विद्यानंद सरस्वती समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.

उनमें नगर के अनेक गणमान्य लोग भी शामिल थे. दोपहर में महाभंडारा आरंभ हुआ, जो रात करीब 9:00 बजे तक चला. इसमें स्थानीय ग्रामीण व शहर समेत दूर-दराज से आये लगभग हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. यज्ञ संरक्षक व श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी विद्यानंद सरस्वती की देखरेख में प्रति वर्ष मंदिर के संस्थापक ब्रह्नालीन महंत नागा बाबा श्री दिगंबर शंकरानंद सरस्वती की स्मृति में यह आयोजन किया जाता है.

नये साल पर लगी कतार

नव वर्ष के मद्देनजर भी गुरुवार को मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. दिनभर श्रद्धालुओं का मंदिर में आना जारी रहा. लोगों ने कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना व नये साल में सुख-समृद्धि की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें