जमशेदपुर: चाईबासा स्थित जिला उद्योग केंद्र द्वारा एकमुश्त निबटारा योजना लायी गयी है. 15 नवंबर 2000 यानी झारखंड गठन के पूर्व केंद्र से लिये गये लोन की वसूली के संबंध में हुई बैठक में इसकी जानकारी दी गयी. बैठक मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चेंबर में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक आरसी प्रसाद ने की. इसमें सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, सिंहभूम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और सरायकेला-खरसावां चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि व उद्यमी शामिल हुए. महाप्रबंधक आरसी प्रसाद ने उद्योग विभाग द्वारा घोषित एकमुश्त निबटारा योजना की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह योजना 14 नवंबर 2000 तक लिये गये लोन पर लागू है. इस योजना के अंतर्गत मूल राशि + 30 %देकर पुराने ऋण से छुटकारा पाया जा सकता है. यह योजना एक जुलाई से 31 अक्तूबर तक प्रभावी रहेगी. इसके तहत लोन लेने वाले को प्रथम 60 दिन में आवेदन के साथ 50 फीसदी राशि जमा करनी होगी.
शेष 50 फीसदी अधिकतम दो माह में जमा करानी होगी. उद्यमियों और व्यापारिक संगठनों ने योजना के प्रचार-प्रसार एवं ऋण वसूली कराने का आश्वासन दिया गया. बैठक में सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, श्रवण काबरा, रमाकांत गुप्ता, भरत वसानी, दिनेश चौधरी, नितेश धूत, महेश सोंथालिया, एस प्रसाद, विनोद शर्मा, नारायण प्रसाद आदि मौजूद थे.