फोटो30 केबीआर 3 – दीप प्रज्वलित करते मुख्य अतिथि.30 केबीआर 4 – सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे.संवाददाता, किरीबुरूआदिवासी कल्याण केंद्र किरीबुरू-मेघाहातुबुरू के तत्वावधान में आदिवासी हो समाज मिलन समारोह (नेपेल उपरूम) कार्यक्रम हर्ष व उल्लास के साथ आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीके बर्मन (उप महाप्रबंधक) ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह समाज आपसी एकता व भाईचारा कायम कर तथा अपनी भाषा व संस्कृति की रक्षा करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहा है, यह अच्छी बात है. संघ के अध्यक्ष सेलाय पूर्ति ने कहा कि टाटा स्टील के प्रयास से पूरे जिले में लगभग 150 हो भाषा का विद्यालय खोल कर हमारी भाषा व संस्कृति को बचाने का काम हो रहा है. प्रति वर्ष लगभग 150 बच्चे हो भाषा में मैट्रिक पास हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन, भाषा, संस्कृति, पर्यावरण की रक्षा, खेलकूद का विकास, सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के अलावा आपसी विवादों का निबटारा भी मिल बैठ कर रही है. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता को पुरस्कृत किया गया. उपस्थित लोगों में डीके बासू, यूएस पाड़ेया, उज्जवल मुखर्जी, रमेश लागुरी, दुलू हेस्सा, विजय मेलगांडी, चोको सिंकु, शुभनाथ हेंब्रम समेत दर्जनों उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
आदिवासी हो समाज मिलन समारोह (नेपेल उपरूम) हर्ष उल्लास संपन्न
फोटो30 केबीआर 3 – दीप प्रज्वलित करते मुख्य अतिथि.30 केबीआर 4 – सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे.संवाददाता, किरीबुरूआदिवासी कल्याण केंद्र किरीबुरू-मेघाहातुबुरू के तत्वावधान में आदिवासी हो समाज मिलन समारोह (नेपेल उपरूम) कार्यक्रम हर्ष व उल्लास के साथ आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीके बर्मन (उप महाप्रबंधक) ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement