23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेसके लेसेर एलबम का भी हुआ लोकार्पण

फोटो डीएस 1लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुररविवार को करनडीह स्थित आदिवासी यूथ क्लब में संताली फीचर फिल्म गहीर दुलाड़ (प्रगाढ़ प्रेम) का प्रीमियर किया गया. मुख्य अतिथि झामुमो नेता बाबूलाल सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि मधु सोरेन व शंकर हेंब्रम थे. श्री सोरेन ने कहा कि फिल्म समाज का आईना है. इसमें वहीं दिखता है जो समाज […]

फोटो डीएस 1लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुररविवार को करनडीह स्थित आदिवासी यूथ क्लब में संताली फीचर फिल्म गहीर दुलाड़ (प्रगाढ़ प्रेम) का प्रीमियर किया गया. मुख्य अतिथि झामुमो नेता बाबूलाल सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि मधु सोरेन व शंकर हेंब्रम थे. श्री सोरेन ने कहा कि फिल्म समाज का आईना है. इसमें वहीं दिखता है जो समाज में घटित होता है. झारखंड में फिल्म उद्योग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. इस क्षेत्र में भी युवाओं को आगे आने की जरूरत है. इस फिल्म के निर्माण जे परिडा इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनायी गयी है. इसके निर्माता जे परिडा एवं निदेशक रघु दास हैं. इस दौरान लेसके लेसेर नामक संताली एलबम का भी लोकार्पण किया गया. इस फिल्म में सुरेंद्र टुडू, श्री, पोरान हांसदा, सुनाराम हेंब्रम, गोपाल समेत अन्य कलाकारों ने अपनी कला को उडे़लकर रख दिया है. फिल्म को चंदन बास्के एवं श्याम ने संगीतबद्ध किया है. इस दौरान रंजीत टुडू, मंगल हांसदा, कन्हैया, आभा, सोनी, पोरान, गौरी, सरस्वती व फूलमनी हेंब्रम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें