9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ कार्यक्रम से बांग्ला का विकास नहीं होगा : प्रदीप भट्टाचार्य

– निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के दोबारा सभापति बने सांसद संवाददाता, जमशेदपुर राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य एक बार फिर निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी (2014-16) के सभापति बनाये गये हैं. श्री भट्टाचार्य 2012-14 सत्र में भी कमेटी के सभापति चुने गये थे. दोबारा सभापति बनाये जाने के बाद […]

– निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के दोबारा सभापति बने सांसद संवाददाता, जमशेदपुर राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य एक बार फिर निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी (2014-16) के सभापति बनाये गये हैं. श्री भट्टाचार्य 2012-14 सत्र में भी कमेटी के सभापति चुने गये थे. दोबारा सभापति बनाये जाने के बाद उन्होंने सम्मेलन के भविष्य व रूपरेखा के संबंध में प्रभात खबर से बातचीत की. युवा सदस्यों को जोड़ना मुख्य एजेंडा 2012 में प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रीय सभापति पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सम्मेलन के आग्रह व सर्वसम्मति से मुझे सभापति बनाया गया. बीते दो वर्षों में मैंने पूरी जिम्मेवारी अपना दायित्व निभाया. एक बार फिर मुझे दो वर्षों की जिम्मेवारी मिली है. यह मेरे लिए चुनौती पूर्ण है, क्योंकि बांग्ला भाषा और साहित्य पर सिर्फ कार्यक्रम से सम्मेलन की जिम्मेवारी पूरी नहीं होती. नयी पीढ़ी को जोड़ना सम्मेलन का मूल उद्देश्य होगा. 87 वां अधिवेशन में देश के कई प्रांतों से बुद्धिजीवी शामिल हुए हैं. उनसे आग्रह है कि प्रसिद्ध कवि व साहित्यकारों का साहित्य व रचना को बांग्ला में अनुवाद करें, ताकि आनेवाली पीढ़ी बांग्ला साहित्य और भाषा में समृद्ध हो. नयी शाखा का गठन और युवा सदस्यों को सम्मेलन से जोड़ना मेरा मूल उद्देश्य रहेगा. बांग्ला खानपान की रही विशेषता 87 वां अधिवेशन में बांग्ला सांस्कृतिक अनुष्ठान के साथ बांग्ला खानपान की विशेष व्यवस्था रही. इसके साथ ही देश के विभिन्न प्रांतों से आये 1500 डेलीगेट के रहने के लिए उचित व्यवस्था सम्मेलन की जमशेदपुर शाखा की ओर से की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें