जमशेदपुरः जुगसलाई, पावर हाउस गेट के पास साकची से सुंदरनगर जा रही बस ने बागबेड़ा से बिष्टुपुर आ रहे बाइक (पल्सर) चालक शैलेश मंडल और सवार सूरज चौधरी को अपनी चपेट में ले लिया.
गंभीर रूप से घायल शैलेश को टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि सूरज का इलाज चल रहा है. शैलेश बागबेड़ा में ही एक टायर कंपनी के कार्यालय में कर्मचारी था. बिष्टुपुर वह बैंक के काम से जा रहा था. घटना के बाद बस छोड़ कर चालक फरार हो गया. वहीं हादसे के कारण जुगसलाई में जाम लग गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम हटाया उसके बाद यातायात सामान्य हुआ.
चार दिनों में तीसरी मौत
1. गोलमुरी- 29 अप्रैल को टेल्को, अजंता मार्केट निवासी मंजीत सिंह को ट्रेलर ने चपेट में ले लिया था. उन्हें टिनप्लेट अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी.
2. भुइयांडीह- 30 अप्रैल को जेकेएस कॉलेज, मानगो परीक्षा देने जा रही ग्रेजुएट कॉलेज की छात्रा सुषमा कुमारी ट्रेलर के नीचे आ गयी, उसे पहले एमजीएम फिर टीएमएच ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी.
3.जुगसलाई-2 अप्रैल को जुगसलाई में पल्सर चालक को बस ने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.