जमशेदपुरः शहर में बड़ी लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे 10 अपराधियों में से चार को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार किया. छह अपराधी मौके से भागने में सफल रहे.
परसुडीह और कोवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामारी की. एसएसपी अखिलेश झा ने बुधवार को पीसीआर में आयोजित प्रेस वार्ता में आरोपियों और बरामद सामान को प्रस्तुत किया. उनके साथ डीएसपी कन्हैया उपाध्याय भी मौजूद थे. एसएसपी ने बताया कि गिरोह का संचालक सनातन गोप है. गिरोह गालूडीह, कोवाली, जमशेदपुर सहित कई जगहों पर चोरी, लूट में संलिप्त रहा है. सभी सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज है. गिरफ्तार आरोपियों में कबीर मंदिर, कुम्हारपाड़ा निवासी राजा पात्र उर्फ राजाराम पाल, बागबेड़ा सोमयझोपड़ी निवासी विशाल सवैया उर्फ विजय सवैया, हरहरगुट्टु, रोड-6 निवासी राजेश कुमार यादव तथा एदल झोपड़ी बस्ती राजा हाइब्रु हैं. फरार अपराधियों में हल्दीपोखर निवासी सीमांतो गोप, बिरसानगर निवासी जीतू गोप, सरजामदा निवासी मोहन कच्छप, जादूगोड़ा निवासी खेला राम, कोवाली निवासी सनातन गोप और विकास श्रीवास्तव हैं. बरामद सामानत्र अपराधियों के पास से दो बाइक, एक देसी पिस्तौल, एक चाकू, तीन जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, 2500 रुपये, वॉलेट, गुटखा, शराब और सिगरेट बरामद हुए हैं.