14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहंकार बढ़ने से पतन अवश्यंभावी : बाजपेयी

-उत्तर प्रदेश संघ में भागवत कथा का दूसरा दिनजमशेदपुर. श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन पं राजकुमार बाजपेयी (चित्रकूट से पधारे) ने कहा कि अहंकार से संतृप्त मनुष्य का पतन आरंभ हो जाता है. जय एवं विजय को बैकुंठ में परमात्मा के पार्षद पद पाने के बाद भी सनकादिकों के द्वारा राक्षसत्व का शाप प्राप्त […]

-उत्तर प्रदेश संघ में भागवत कथा का दूसरा दिनजमशेदपुर. श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन पं राजकुमार बाजपेयी (चित्रकूट से पधारे) ने कहा कि अहंकार से संतृप्त मनुष्य का पतन आरंभ हो जाता है. जय एवं विजय को बैकुंठ में परमात्मा के पार्षद पद पाने के बाद भी सनकादिकों के द्वारा राक्षसत्व का शाप प्राप्त करना इस बात का सूचक है कि हम चाहे जितनी ऊंचाई तक उठ जायें, लेकिन यदि हमारी धारणा एवं वृत्ति में द्वैत भाव छुपा है तो उसकी परिणति पतन में ही होती है. इसके विपरीत कर्दम एवं देवहुति जैसे वानवासी अपने संयम, चरित्र एवं नैवठिक कर्म के द्वारा धरती पर रहकर भी परमात्मा को पुत्र के रूप में प्राप्त कर लेते हैं. आज की कथा में उप्र संघ के उपाध्यक्ष रामफल मिश्रा, महासचिव डॉ डीपी शुक्ला, केपी सिंह, आरजी त्रिपाठी, गीता शुक्ला, बच्चन दुबे, एसके सिंह, एके पांडे, मीना मिश्रा, सुभागो मिश्रा, कविता झा, कुसुम देवी, सीता देवी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें