जमशेदपुर : उलीडीह डिमना रोड में रहने वाली निशा कुमारी को दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों द्वारा तेजाब डालकर जलाने का प्रयास किया. विरोध करने पर 14 दिसंबर को बुरी तरह से पीटा गया. निशा कुमारी के बयान पर उलीडीह थाना में पति राजीव रंजन सिंह, आत्मानंद सिंह (दोनों भागलपुर), रेणु देवी, चंद्रभूषण (दोनों जवाहरनगर-14) तथा उलीडीह कृष्णापुरी निवासी त्रिमुति सिंह व रुपम डे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले के मुताबिक निशा की शादी राजीव रंजन के साथ 2 दिसंबर 09 को हुई थी. शादी में ससुराल वालों को दिये गये सामान पसंद नहीं आये, जिसे लेकर हमेशा ताना दिया जाने लगा. मायके द्वारा दिये गये 1.50 लाख के जेवर ससुराल वालों ने रख लिये. दो लाख रुपये मांगे गये. विरोध करने पर 14 दिसंबर को मारपीटकी गयी और तेजाब डालकर जलाने का प्रयास किया गया.