-मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज में कक्षाएं संचालित होने की शिकायत-डीसी के निर्देश पर डीएसइ ने लिया कॉलेज का जायजावरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य के प्रधान सचिव व जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज में छुट्टी की घोषणा नहीं की गयी है. यहां कक्षाएं चल रही हैं. इसकी सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) इंद्र भूषण सिंह शुक्रवार को कॉलेज पहुंचे. आदेश के बावजूद छुट्टी नहीं दिये जाने पर असंतोष जताते हुए प्राचार्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की चेतावनी दी. डीडीसी से मिले प्राचार्यकॉलेज के प्राचार्य एके मिश्र ने बताया कि इस मसले पर उन्होंने गुरुवार को डीडीसी से मुलाकात की. उन्हें बताया कि पिछले दिनों विधानसभा चुनाव के दौरान कॉलेज बंद रहा. जनवरी में 11वीं की परीक्षा है. अत: कोर्स पूरा करना है. यह जानकारी उन्होंने डीएसइ श्री सिंह को भी दी है. श्री मिश्र ने कोर्स पूरा करने के लिए सुबह 11.30 से शाम 04.00 बजे तक कक्षाएं संचालित करने का प्रस्ताव दिया है. श्री मिश्र ने बताया कि डीडीसी ने उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से मार्गदर्शन देने की बात कही है.————————— उपायुक्त को कॉलेज में कक्षाएं संचालित होने की सूचना मिली थी. उपायुक्त के निर्देश पर कॉलेज गया था, वहां कक्षाएं चल रही हैं. प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में जिला प्रशासन ने पांच जनवरी तक प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालयों (प्लस टू) तक में सभी कक्षाएं स्थगित रखने का निर्देश दिया है. बावजूद यदि मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज में छुट्टी की घोषणा नहीं की गयी, तो विभागीय स्तर से अब प्राचार्य के खिलाफ एफआइआर की जायेगी.इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम
BREAKING NEWS
Advertisement
आदेश का उल्लंघन, प्राचार्य पर होगी प्राथमिकी
-मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज में कक्षाएं संचालित होने की शिकायत-डीसी के निर्देश पर डीएसइ ने लिया कॉलेज का जायजावरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य के प्रधान सचिव व जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज में छुट्टी की घोषणा नहीं की गयी है. यहां कक्षाएं चल रही हैं. इसकी सूचना मिलने पर जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement