17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएनबी में फर्जी चेक डाला, चार गिरफ्तार

जमशेदपुर: साकची पुलिस ने टैंक रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बचत खाता (खाता नंबर 2209000101871708) से आठ लाख का फर्जी चेक कैश कराने के मामले का खुलासा किया है. मामले में खाता खोलवाने वाले मो आतिफ उर्फ इरफान खान (गोलमुरी, टुइलाडुंगरी), कदमा भाटिया बस्ती निवासी सुब्रतो मंडल, कदमा एन टाइप निवासी इश्तियाक तथा कदमा […]

जमशेदपुर: साकची पुलिस ने टैंक रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बचत खाता (खाता नंबर 2209000101871708) से आठ लाख का फर्जी चेक कैश कराने के मामले का खुलासा किया है. मामले में खाता खोलवाने वाले मो आतिफ उर्फ इरफान खान (गोलमुरी, टुइलाडुंगरी), कदमा भाटिया बस्ती निवासी सुब्रतो मंडल, कदमा एन टाइप निवासी इश्तियाक तथा कदमा शास्त्रीनगर निवासी अरशद को गिरफ्तार किया है.

सभी के खिलाफ पीएनबी के मुख्य प्रबंधक शलभ कुमार श्रीवास्तव के बयान पर मामला दर्ज हुआ है. पुलिस फर्जी चेक देने वाले गिरोह के सरगना को तलाश रही है. सिटी एसपी कार्तिक एस ने उपरोक्त जानकारी पत्रकारों को साकची थाना में दी.

क्या है मामला
5 जुलाई को मो आतिफ ने जाली ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड देकर पीएनबी साकची शाखा में सेविंग एकाउंट खोल कर 2000 रु जमा किया था. 6 जुलाई को बैंक ने आतिफ को पासबुक तथा एटीएम कार्ड जारी कर दिया. 10 जुलाई को आतिफ ने अपने एकाउंट में आठ लाख रुपये का एकाउंट पेई चेक डाला. चेक इंडिलो केटरिंग सर्विसेस लि के नाम से रांची, अरगोड़ा ब्रांच से जारी हुआ था. स्थानीय ब्रांच ने अरगोड़ा ब्रांच से संपर्क किया तो पता चला कि वहां से कोई चेक जारी नहीं हुआ है. इसके बाद बैंक ने साकची पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने खाताधारक आतिफ को पकड़ा तथा उसके बयान पर अन्य साथियों की गिरफ्तारी हुई. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बैंक का फर्जी चेक उन्हें एक व्यक्ति से मिला था. चेक को पहले उन्होंने गोलमुरी शाखा में कैश कराने का प्रयास किया, विफल होने पर उन्होंने साकची शाखा में चेक जमा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें