14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने जीना हाराम कर रखा था : जलन मांडी

दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति (सेंदरा समिति) का पांचवां स्थापना दिवस मनाफोटो है, दिलीप 2 डांगरडीह मैदान में उमड़ी भीड़, 3 जलन मांर्डी, 4 रामकृष्ण महतो.पटमदा : बोड़ाम के डांगरडीह मैदान में दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति (सेंदरा समिति) द्वारा गुरुवार को आयोजित पांचवां स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए समिति के उपाध्यक्ष जलन मांडी ने […]

दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति (सेंदरा समिति) का पांचवां स्थापना दिवस मनाफोटो है, दिलीप 2 डांगरडीह मैदान में उमड़ी भीड़, 3 जलन मांर्डी, 4 रामकृष्ण महतो.पटमदा : बोड़ाम के डांगरडीह मैदान में दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति (सेंदरा समिति) द्वारा गुरुवार को आयोजित पांचवां स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए समिति के उपाध्यक्ष जलन मांडी ने कहा कि एक समय इस क्षेत्र में नक्सलियों ने ग्रामीणों का जीना हराम कर रखा था, पर अब लोग राहत की सांस ले रहे हैं. नक्सली कभी किसी का भला नहीं करते. वे सिर्फ क्षेत्र में दहशत फैला कर पूंजीपतियों से पैसे ऐंठते हैं. नक्सलियों ने अगर दम है, तो इस क्षेत्र में आये और सेंदरा समिति का सामना करें. नक्सली इस क्षेत्रों में रात के अंधेरे में चोरी छिपे वोंटा, चिमटी, आमदापहाड़ी, काजलदोहा, जेरका, कदमझोर माकुला आदि क्षेत्रों में पुलिस की लापरवाही के कारण घूमते हैं. रामकृष्ण महतो ने कहा कि नक्सलियों के कारण इस क्षेत्र का विकास, शादी विवाह आदि पूरी तरह से रोक लग गया था, जो अब नहीं है. सेंदरा समिति व पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में इस क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ आंदोलन के बाद उन्हें पूरी तरह से खदेड़ दिया गया है. कार्यक्रम को असित सिंह पातर, परमेश्वर सिंह, अधर सिंह, भरत, युधिष्ठिर सिंह आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद मलिंद्र सिंह व सागर महतो के तसवीर पर माल्यार्पण कर किया गया. इस मौके पर बोड़ाम व नीमडीह क्षेत्र के दर्जनों गांव से सैकड़ों पुरुष महिलाएं पारंपारिक हथियार के साथ शामिल हुए. इस मौके पर परितोष गोप, सुरेन चंद्र हांसदा, दुर्गा मुर्मू, पद्मलोचन, कंचन, विभीषण, छुटुलाल हांसदा, अनाथ सिंह, जगदीश सिंह, लाल मोहन सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें