जमशेदपुरः टेल्को स्थित गुलमोहर हाइ स्कूल में मारपीट हुई. घटना शुक्रवार को स्कूल के छुट्टी होने के बाद की है.सब कुछ सामान्य था. स्कूल गेट के बाहर कुछ युवक खड़े थे.
वे अक्सर छुट्टी के बाद वहां पहुंच जाते थे, और ग्यारहवीं और बारहवीं की छात्राओं को कमेंट करते थे. कई बार छात्राओं को ईल इशारा करने से लेकर मोबाइल नंबर तक मांगे गये हैं. पहले की तरह यह सब शुक्रवार को भी हो रहा था. इसका स्कूल के गेट के बाहर खड़े स्टाफ ने विरोध किया. जिसके बाद बाहरी युवक उनसे भिड़ गये.
गाली–गलौज के साथ–साथ अपने काम से मतलब रखने तक की बात युवकों ने कही. यह सब वे अभिभावक भी देख रहे थे जो अपने बच्चों को स्कूल से लेने आये थे. इसके बाद स्कूल के स्टाफ के साथ–साथ अभिभावकों ने मिलकर शरारती तत्वों की पिटाई कर दी. घटना की जानकारी टेल्को पुलिस को दी गयी.
टेल्को थाने की टीम ने पहुंच कर मामले को शांत कराया. जानकारी के मुताबिक इसमें कई युवक शराब के नशे में भी धुत थे, और सभी नियमित रूप से छुट्टी के वक्त स्कूल या फिर पास के बाजार में अड्डेबाजी करते हैं. इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता सिन्हा ने कहा कि सभी बाहरी युवक थे, और उन्होंने ऐसी बातों से इनकार किया है.