-पुलिया तोड़ने के दौरान पानी का पाइप क्षतिग्रस्त होने का मामला संवाददाता, जमशेदपुर पाइप लाइन फटने के कारण मानगो में पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को सोमवार को थोड़ी राहत मिली. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने नये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पुरानी टंकी को जोड़ कर पुराने लाइन से अस्थायी तौर पर पानी की आपूर्ति बहाल कर दी. कुछ दिन पूर्व मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड में पुलिया तोड़ने के क्रम में पानी का पाइप लाइन (रा वाटर) फटने से मानगो डिमना रोड, कुंवर बस्ती, दाइगुटू, मानगो पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा रोड, गौड़ बस्ती, शंकोसाई सहित कई इलाकों में पानी सप्लाइ ठप हो गयी थी. इधर, विभाग के अधिकारी सोमवार को फटी पाइप लाइन की मरम्मत में लगे रहे. शेष कार्य मंगलवार को पूरा होने की उम्मीद है. जलापूर्ति बहाल कराने में सरयू राय ने की पहलजमशेदपुर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी सरयू राय सोमवार को कार्य स्थल पर पहुंचे और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता, आरसीडी ( रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ) के अभियंता से मुलाकात की. पाइप मरम्मत कार्य की पूरी जानकारी लेने के बाद उन्होंने नये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पुरानी टंकी को जोड़ कर पुराने लाइन से पानी आपूर्ति किये जाने का सुझाव दिया. अधिकारियों ने जब बिजली की समस्या बतायी तो सरयू राय ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात कर ट्रीटमेंट प्लांट को बिजली देने की मांग की. दोपहर 1 बजे बिजली बहाल होने पर पानी की आपूर्ति शुरू की गयी. श्री राय के साथ इस मौके पर विकास सिंह, राजेश सिंह, प्रमोद शर्मा, छोटन मिश्रा, किशन महाराज, नित्यानंद सिन्हा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मानगोवासियों को राहत, अस्थायी तौर पर जलापूर्ति शुरू फोटो है
-पुलिया तोड़ने के दौरान पानी का पाइप क्षतिग्रस्त होने का मामला संवाददाता, जमशेदपुर पाइप लाइन फटने के कारण मानगो में पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को सोमवार को थोड़ी राहत मिली. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने नये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पुरानी टंकी को जोड़ कर पुराने लाइन से अस्थायी तौर पर पानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement