21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड ओडि़या गंडा समाज : जिला युवा व महिला कमेटी गठित

संवाददाता, जमशेदपुर रविवार को झारखंड ओडि़शा गंडा समाज की केंद्रीय समिति द्वारा सरायकेला-खरसावां जिला युवा कमेटी महिला कमेटी एवं बुद्धिजीवी मंच का गठन किया गया. जिसमें युवा कमेटी में अध्यक्ष-अमर सोना (कालू), उपाध्यक्ष-दिनेश दीप, देव कुमार, विश्वनाथ दीप एवं मनोज सोना, महासचिव-हेमंत सोना, सचिव-सोना नाग, आकाश नाग, सहसचिव-मनोज सोना, रमेश दीप, भक्तो नाग, कोषाध्यक्ष-गोकुल बाग, […]

संवाददाता, जमशेदपुर रविवार को झारखंड ओडि़शा गंडा समाज की केंद्रीय समिति द्वारा सरायकेला-खरसावां जिला युवा कमेटी महिला कमेटी एवं बुद्धिजीवी मंच का गठन किया गया. जिसमें युवा कमेटी में अध्यक्ष-अमर सोना (कालू), उपाध्यक्ष-दिनेश दीप, देव कुमार, विश्वनाथ दीप एवं मनोज सोना, महासचिव-हेमंत सोना, सचिव-सोना नाग, आकाश नाग, सहसचिव-मनोज सोना, रमेश दीप, भक्तो नाग, कोषाध्यक्ष-गोकुल बाग, फकीरो सोना, कार्यकारिणी सदस्य-राजेश महानंद, दीपक दीप, गुरा बारीक, विनोद मंडल, अजीत क्षत्रिय, अनिल साहू, दीपक खालको, बड़ो सोना, अबेल महानंद, गोपाल विभार, राजू सैनी, छोटू सोना, संतोष बारिक, कान्हा बाग, ललित नाग, अर्जुन, समीर कुमार, सुरेश कुमार, शंकर मंडल, चिंटू सोना एवं अभय मोहंती को बनाया गया है. गंडा समाज समाज महिला कमेटी- अध्यक्ष-शीला नाग, उपाध्यक्ष-देवी महानंद, कविता साहू, जाह्नी सोना, महासचिव-संगीत सोना, सचिव-रीता महानंद, शैलेंद्री सोना, सह सचिव-जामुनी बारिक, कमला बाग, रूपा सोना, कोषाध्यक्ष-ममता विभार एवं शइला बाग को बनाया गया है. कार्यकारिणी समिति में सुनीता नाग, सावित्री सोना, यशोदा नाग, पार्वती बिरुली, उमा महानंद, माया मंडल, पार्वती साइनी, कंचन खालको, कुमुदनी कुार, देवकी दीप, चेरे बाग, अभया सोना, संतोषी दीव, जमुना सोना, चुमकी दीप, वनीता सोना, रानी मुर्मू, विश्वकर्मा क्षत्रिय, शशि कुमार, वनीता कुमार एवं रिंकू सोना शामिल हैं. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्य सलाहकार-काशी कुमार एवं विशिष्ट अतिथि समाज के युवा नेता सुकृति सागर एवं त्रिनाथ तांड़ी, गणेश सागर, गुरुपदो महानंद, किशोर सागर, शंकर महानंद, भरत सुना, धरम नाग, नंदकिशोर तांडी एवं नीलकंठ सेनापति उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें