कहां कितने का हुआ प्रमोशनटाटा रेलवे न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड में 37आरएसओ डांगुवापोसी में 02आरएसओ चक्रधरपुर में 01कुल40वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन में 40 टेक्नीशियन -1 को कैडर रिस्ट्रैक्चरिंग करके सीनियर टेक्नीशियन (एमसीएम) में प्रमोशन कर दिया गया है. 2800 ग्रेड वाले टेक्नीशियन को प्रोमोशन के बाद 4200 ग्रेड पे मिलेगा. 4200 रुपये गे्रड में 9300-34,800 रुपये पे बैंड मिलेगा. इस बाबत सीनियर डीपीओ कार्यालय से असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर बी बानरा ने एक प्रोमोशन लिस्ट जारी किया है. उक्त प्रोमोशन में सामान्य जाति के 39 और अनुसूचित जाति के एक रेलकर्मी को कवर किया गया है.40 टेक्नीशियन की सीनियर टेक्नीशियन (एमसीएम) प्रोमोशन लिस्टशशिभूषण दास, नव किशोर नायक, ए पदमावती, बसंती, अनिल महतो, शेखर राव,मनोज कुमार मंडल,कृष्णपंडा नापित,संजय कुमार, सागर प्रसाद, चितरंजन महंता, सुधीर महतो, सुनील चंद्र महतो, चार्ली डी ब्रास,विरेंद्रनाथ बेरा,कल्याण बोस, तरूण कांति घोष, विमल कुमार मोइत्रा, जी घोष, ए प्रधान, लक्ष्मण प्रधान,प्रमोद कुमार पांडेय,आरआरके राव, दुरीवाला, डी गणेश राव,(आरएसओ डीपीएस) , एसएन वैइसा,(आरएसओ डीपीएस), एके पासवान, राजू नायक, अनिल कुमार, रवींद्र लाल,नित्यानंद जेना,राजीव रंजन,मनोेज कुमार,मनोहर मुखी,बीकेवी देव, जगजीत सिंह,वीके दास, (आरएसओ सीकेपी),डीके साहा, पीके सेठी शामिल हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
रेलवे : 40 टेक्नीशियन को प्रोमोशन
कहां कितने का हुआ प्रमोशनटाटा रेलवे न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड में 37आरएसओ डांगुवापोसी में 02आरएसओ चक्रधरपुर में 01कुल40वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन में 40 टेक्नीशियन -1 को कैडर रिस्ट्रैक्चरिंग करके सीनियर टेक्नीशियन (एमसीएम) में प्रमोशन कर दिया गया है. 2800 ग्रेड वाले टेक्नीशियन को प्रोमोशन के बाद 4200 ग्रेड पे मिलेगा. 4200 रुपये गे्रड में 9300-34,800 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement