फोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैटेरियल मैनेजमेंट के इस्टर्न रीजनल मीट का रविवार को आयोजन किया गया. इसमें बोकारो, बरनपुर, दुर्गापुर, धनबाद, कोलकाता, नाल्कोनगर, रांची और राउरकेला के प्रतिनिधि शामिल हुए. मौके पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैटेरियल मैनेजमेंट के बोर्ड ऑफ स्टडीज के चेयरमैन एमके भारद्वाज मुख्य अतिथि थे. ऊर्जावान हैं देश के युवामुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को स्किल्ड बनाने की बात कही है. अगर लोग स्किल्ड बन जायें तो न सिर्फ बेरोजगारी दूर होगी, बल्कि भारत की सामाजिक और आर्थिक दिशा में भी सुधार होगा. उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं में ताकत है. वे ऊर्जावान भी हैं, अगर उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष बनाया जाये तो वे बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं. इससे पहले संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल भाई पटेल ने संस्थान द्वारा किये जा रहे कामों की सराहना की. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर ब्रांच बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. एक ब्रांच को दूसरे ब्रांच की अच्छी आदतें अमल में लानी चाहिए. जमशेदपुर ब्रांच के चेयरमैन केएम भारद्वाज ने भी अपना प्रेजेंटेशन पेश किया. उन्होंने जमशेदपुर ब्रांच के विजन और मिशन के बारे में बताया. कार्यक्रम के अंत में नेशनल काउंसिल मेंबर जीआर मूर्ति ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Advertisement
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैटेरियल मैनेजमेंट का इस्टर्न मीट
फोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैटेरियल मैनेजमेंट के इस्टर्न रीजनल मीट का रविवार को आयोजन किया गया. इसमें बोकारो, बरनपुर, दुर्गापुर, धनबाद, कोलकाता, नाल्कोनगर, रांची और राउरकेला के प्रतिनिधि शामिल हुए. मौके पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैटेरियल मैनेजमेंट के बोर्ड ऑफ स्टडीज के चेयरमैन एमके भारद्वाज मुख्य अतिथि थे. ऊर्जावान हैं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement