जमशेदपुर : टाटा स्टील में गैस लीकेज होने से एक ठेका मजदूर की मौत हो गयी. कंपनी की ओर से मामले की आंतरिक जांच की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार टाटा स्टील के एलडी वन के सामने गैस होल्डर का निर्माण चल रहा है. निर्माण कार्य में ग्लिंडर्स अरबथनॉट (माइको) के कर्मचारी संजय राम (21) काम कर रहे थे.
इसी दौरान गैस लीकेज हो गया, जिसे तत्काल रोक दिया गया, लेकिन गैस लगने से संजय राम वहीं पर बेहोश हो गया. उसको तत्काल टीएमएच ले जाया गया. टीएमएच के इमरजेंसी में ही उसको चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उसका शव टीएमएच के शीतगृह में रख दिया गया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद कंपनी के अधिकारियों और यूनियन अधिकारियों का दल मौके पर पहुंचा और टीएमएच जाकर भी पूरी स्थिति की जानकारी ली. इस घटना की कंपनी की ओर से जांच शुरू कर दी गयी है और एक जांच दल भी बनाया गया है. जो दुर्घटनाओं को रोकने और इस तरह की घटनाओं पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट सीधे प्रबंध निदेशक को करेगा.
टाटा स्टील में काम के दौरान एक कर्मचारी की मौत हुई है. उसके मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही यह पता चल पायेगा कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई है. इसके बाद ही कुछ कहा सकता है.
–प्रभात शर्मा, प्रवक्ता, टाटा स्टील