क्रिसमस में सज जाएंगे शहर के चर्च लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर जैसे जैसे क्रिसमस का दिन नजदीक आ रहा है. वैसे वैसे शहर के चर्च में तैयारी भी होते जा रही है. ताकि प्रभु यीशु के जन्म का जश्न जमकर मनाया जा सकें. क्रिसमस के आने में अब बस गिनती के दिन ही बच गए हैं ऐसे में शहरवासी चर्च में जाकर क्रिसमस मनाने के लिए बेताब हैं. लोग बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं कि इस दिन को यादगार बना दिया जाए. ऐसा हो भी क्यों ना आखिरकार साल में क्रिसमस एक बार आता है. क्रिसमस को लेकर शहर के गिरिजाघरों में तैयारी भी उसी उफान पर है. चाहे सजावट की बात की जाए या फिर सेलिब्रेशन की. शहर के चर्च में क्रिसमस की तैयारी जोरो पर है. शहर में क्रिसमस के दिन गिरिजाघरों में होने वाली तैयारियों को पेश करती लाइफ @ जमशेदपुर की रिपोर्ट. शहर में कुल चर्च16 शहर के बड़े गिरिजाघर –सेंट जोसेफ चर्च, गोलमुरीसेंट मेरीज चर्च, बिष्टुपुर लुपिटा चर्च, टेल्कोसेंट एंथॉनी चर्च, मानगोलाइटों से जगमगाएगा क्रिसमस ट्री व स्टार इस बार टेल्को के लुपिटा चर्च में साधारण क्रिसमस ट्री के बदले लाइट व जगमगाने वाले क्रिसमस ट्री लगाए जाएंगे. देखने में आकर्षक ये क्रिसमस ट्री दूर से ही जगमगाता नजर आएगा. ऐसे दो ट्री लगाए जाएंगे जिसमें सजावट के अन्य सामान भी लगे होंगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस चर्च के फादर लियो जॉन डिसुजा क्रिसमस के दिन सजावट के सभी सामानों की खरीदारी करने के लिए कलकत्ता गए थे. वहां से सजावट के आकर्षक सामानों को खरीद कर चर्च में सजाने के लिए लाया है. क,लनवकरवक
BREAKING NEWS
Advertisement
क्रिसमस को लेकर सजने लगे चर्च असंपादित
क्रिसमस में सज जाएंगे शहर के चर्च लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर जैसे जैसे क्रिसमस का दिन नजदीक आ रहा है. वैसे वैसे शहर के चर्च में तैयारी भी होते जा रही है. ताकि प्रभु यीशु के जन्म का जश्न जमकर मनाया जा सकें. क्रिसमस के आने में अब बस गिनती के दिन ही बच गए हैं ऐसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement