21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील को बिजनेस ऑफ द इयर अवार्ड (फोटो : टाटा स्टील- 2)

-स्थायी व दीर्घकालिक कारोबार की दिशा में संस्थान के प्रयासों को मिला सम्मानवरीय संवाददाता, जमशेदपुर नयी दिल्ली में आयोजित सीआइआइ-आइटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड समारोह-2014 में टाटा स्टील को बिजनेस ऑफ द इयर अवार्ड प्रदान किया गया. इस पुरस्कार को ‘सस्टेनेबिलिटी ट्रॉफी’ के नाम से भी जाना जाता है. समारोह में वन व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर […]

-स्थायी व दीर्घकालिक कारोबार की दिशा में संस्थान के प्रयासों को मिला सम्मानवरीय संवाददाता, जमशेदपुर नयी दिल्ली में आयोजित सीआइआइ-आइटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड समारोह-2014 में टाटा स्टील को बिजनेस ऑफ द इयर अवार्ड प्रदान किया गया. इस पुरस्कार को ‘सस्टेनेबिलिटी ट्रॉफी’ के नाम से भी जाना जाता है. समारोह में वन व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मुख्य अतिथि तथा सांसद मीनाक्षी लेखी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. इस अवसर पर आइटीसी के चेयरमैन वाइसी देवेश्वर और सीआइआइ के पूर्व अध्यक्ष, सीआइआइ-आइटीसी सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट एडवाइजरी काउंसिल भी उपस्थित थे. कंपनी के ग्रुप एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी, उपाध्यक्ष कॉरपोरेट सर्विसेज सुनील भास्करन और कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी के चीफ शुभेनजीत चौधरी ने अवार्ड ग्रहण किया. सीआइआइ-आइटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड की स्थापना 2006 में हुई थी. टाटा स्टील आरंभ से ही इसमें हिस्सा ले रही है. वर्ष 2012 और 2013 के अलावा, 2006 से अब तक इसने कई बार इन पुरस्कारों में सवार्ेच्च अंक प्राप्त किया है. वृहत व्यापार संगठनों के वर्ग में कंपनी के प्रयासों के लिए 2006-2008 और 2011-2013 में इसे सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार मिल चुका है. यह अवार्ड सस्टेनेबल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भारतीय कारोबार को प्रदान किये जाते हैं. यह ‘बिजनेस ऑफ द इयर’ अवार्ड देश में सस्टेनेबिलिटी के लिए दिया जाने वाला सवार्ेच्च पुरस्कार है.कोट” यह अवार्ड टाटा स्टील में इस विश्वास की पुष्टि करता है कि एक सस्टेनेबल उद्योग एवं सस्टेनेबल विश्व के लिए चहुंमुखी उत्कृष्टता के इसके प्रयास सही दिशा में हैं. -कौशिक चटर्जी, ग्रुप एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, टाटा स्टील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें