जमशेदपुर: शहर में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है.स्थिति यह है कि अस्पताल में मरीजों को बेड तक नहीं मिल रहा है.जिससे मरीज के परिजन अक्सर अस्पताल में हंगामा कर रहे हैं.
सोमवार को भी एमजीएम इमरजेंसी वार्ड में बेड नहीं होने के कारण मरीज मानिक रूहीदास के परिजनों ने हंगामा किया. हल्दी पोखर से मरीज लेकर आये सुबोध रूहीदास ने बताया कि मानिक रूहीदास की तबीयत खराब है. डॉक्टरों के अनुसार उसे टीबी है. आज एमजीएम लेकर आया. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे भर्ती कर लिया. परंतु अस्पताल के स्टाफ से बेड मांगने पर यह कहते है कि बेड खाली नहीं है.
इस संबंध में डॉ अनुकरण पूर्ति ने बताया कि हाल के दिनों में अस्पताल में मरीज काफी बढ़े है. प्रतिदिन 200 से अधिक वायरल फीवर, मलेरिया, डायरिया आदि मौसमी बीमारियों के मरीज आ रहे है. अधिकतर को भरती कर इलाज किया जा रहा है. इमरजेंसी में जगह नहीं है.मेडिकल वार्ड भी में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है.