21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञान के क्षेत्र में कभी विदाई नहीं : यामिनी कांत

-सालबनी : यामिनी कांत बीएड कॉलेज में सत्र 2013-14 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह (फ्लैग)19जी 8-समारोह में विदाई गीत गाती पूर्व छात्राएं. 19जी 9-विद्यार्थियों को सम्मानित करते अतिथि.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसालबनी स्थित यामिनी कांत बीएड कॉलेज में शुक्रवार को सत्र 2013-14 के बीएड के विद्यार्थियों (अध्यापकों) को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि यामिनी कांत महतो […]

-सालबनी : यामिनी कांत बीएड कॉलेज में सत्र 2013-14 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह (फ्लैग)19जी 8-समारोह में विदाई गीत गाती पूर्व छात्राएं. 19जी 9-विद्यार्थियों को सम्मानित करते अतिथि.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसालबनी स्थित यामिनी कांत बीएड कॉलेज में शुक्रवार को सत्र 2013-14 के बीएड के विद्यार्थियों (अध्यापकों) को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि यामिनी कांत महतो (कॉलेज के चेयरमैन) व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की. यामिनी कांत महतो ने कहा कि ज्ञान के क्षेत्र में कभी किसी की विदाई नहीं होती. समारोह में उप प्राचार्य डॉ आशा मिश्र, ऋतुराज तिग्गा, पद्मावती, एम प्रमाणिक, संजय व अन्य ने अपने विचार रखे. समारोह में श्यामली एंड ग्रुप में स्वागत गीत प्रस्तुत किया. तानिया तथा मिता ने बीहू (असम का लोकनृत्य), कापरा हांसदा ने मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया. विभाष और समीर ने गीत, वर्तमान के बीएड छात्रों ने संताली नृत्य और तानिया सरकार व टीम ने लघु नाटक प्रस्तुत किया. पूर्व सत्र के छात्रों ने अपने अनुभव बताये. जेके महतो और डॉ आशा मिश्रा ने पूर्व के बीएड छात्र अध्यापकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया. धन्यवाद ज्ञापन चंचला ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें