जमशेदपुर: टाटा स्टील ने 20 दिसंबर 2003 को तार कंपनी के अधिग्रहण के बाद इसका विधिवत शुभारंभ किया था. 20 दिसंबर को यादगार बनाने के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक नीरजकांत ने उसे तार कंपनी दिवस के रुप में मनाये जाने की पहल की है. शहर में यह पहली कंपनी होगी जिसकी स्थापना दिवस पर कंपनी में छुट्टी रहेगी तथा बहुत सारे कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
फास्टनर डिवीजन का टाटा स्टील प्रबंध निदेशक करेंगे उदघाटन : टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन द्वारा कंपनी के फास्टनर डिवीजन (नट-बोल्ट) का विधिवत उदघाटन किया जायेगा. उदघाटन के बाद उसका वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ हो जायेगा. टाटा स्टील द्वारा अधिग्रहण के समय 20 दिसंबर 2003 को हालांकि फास्टनर डिवीजन का ही तत्कालीन मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, टाटा स्टील के तत्कालीन प्रबंध निदेशक बी मुत्थुरमण, तार कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री निमो पुनवानी की उपस्थिति में उदघाटन किया गया था पर बाद में कंपनी की प्राथमिकता वायर व रॉड मिल रही. फास्टनर डिवीजन के मशीन, शेड व अन्य को नया रूप कंपनी की टीम ने दिया है और अब उससे बेहतर तरीके से उत्पादन किया जायेगा.
प्रबंध निदेशक का सराहनीय प्रयास : पंकज-श्रीकांत : तार कंपनी दिवस के अवसर पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम को सफल बनाने व अधिक से अधिक कर्मचारियों की भागीदारी के लिए पंकज- श्रीकांत की टीम ने बैठक की. यूनियन के पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट श्रीकांत सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रबंध निदेशक नीरजकांत की इस उल्लेखनीय प्रयास के लिए सराहना की गयी. बैठक में दानीशंकर तिवारी, भाष्कर, भरत यादव, जसबीर सिंह, प्रेम शर्मा, राजेंद्र सिंह, राम रतन राय, रामशरण, किंशुक घोष, केपी शर्मा, जी वी मोहंती, राकेश ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे.
मिनी मैराथन का होगा आयोजन
तार कंपनी स्टेडियम (स्पोर्टस ग्राउंड) से मिनी मैराथन का आयोजन सुबह सात बजे किया जायेगा जो तार कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों से होकर पुन: तार कंपनी स्टेडियम में आकर समाप्त होगा जिसमें कंपनी के कर्मचारी व पदाधिकारी शामिल होंगे. सुबह 9.30 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. उसके पश्चात कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जायेगा.