17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निखिल बंग के कार्यक्रम समय पर : जयंतो

जमशेदपुर: निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव जयंतो घोष ने प्रभात खबर को बताया कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम स्थगित हुआ है, लेकिन सम्मेलन के सभी कार्यक्रम पूर्व की तरह होंगे. श्री घोष ने बताया कि 28 दिसंबर की सुबह से लेकर 30 दिसंबर तक झंडोत्ताेलन, प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत जो भी पूर्व […]

जमशेदपुर: निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव जयंतो घोष ने प्रभात खबर को बताया कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम स्थगित हुआ है, लेकिन सम्मेलन के सभी कार्यक्रम पूर्व की तरह होंगे.

श्री घोष ने बताया कि 28 दिसंबर की सुबह से लेकर 30 दिसंबर तक झंडोत्ताेलन, प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत जो भी पूर्व से तय कार्यक्रम थे, वे सभी कार्यक्रम धालभूम क्लब में होंगे.श्री घोष ने बताया कि सम्मेलन के देश भर के डेलिगेट को कार्यक्रम का आमंत्रण दिया जा चुका है, इस लिए उसे स्थगित नहीं किया जा सकता. श्री घोष, स्वागत समिति के अध्यक्ष तापस मित्र, सुदीप्तो मुखर्जी, अचिंतम गुप्ता ने राष्ट्रपति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

रांची में बैठक के दौरान मिली सूचना

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नगर आगमन की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव (प्रभारी) आरएस पोद्दार ने बुधवार को रांची में बैठक बुलायी थी. बैठक में भाग लेने के लिए जमशेदपुर से उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी एवी होमकर, एसओआर अनिल कुमार राय, कार्यक्रम के आयोजक और निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव जयंतो घोष, कोल्हान आयुक्त आलोक गोयल एवं डीआइजी मो नेहाल रांची पहुंचे. बैठक शुरू होने के पहले आयोजक को फोन से सूचना मिली कि राष्ट्रपति का जमशेदपुर आगमन स्थगित हो गया है. आधिकारिक सूचना नहीं आने के कारण मुख्य सचिव ने बैठक कर राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी को लेकर 17 अक्तूबर को दिये गये आदेश के अनुपालन की समीक्षा की. बैठक में रांची की डीसी-एसएसपी, गृह सचिव एनएन पांडेय, भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह,आइजी मुरारी लाल मीणा, सेना के अधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में तैयारी को लेकर दिये गये आदेश के अनुपालन पर संतोष व्यक्त किया गया. तय किया गया कि प्रोटोकाल के अनुसार जो लोग राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे वही लोग विदाई में शामिल रहेंगे.

टैगोर की प्रतिमा का अनावरण भी स्थगित

राष्ट्रपति के नगर आगमन का कार्यक्रम स्थगित होने पर आयोजक अपने-अपने कार्यक्रम की तिथि बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं, ताकि राष्ट्रपति उसमें भाग ले सकें.टैगोर सोसाइटी के मानद महासचिव आशीष चौधरी ने बताया कि 28 दिसंबर को रवींद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण राष्ट्रपति के हाथों होना था, राष्ट्रपति का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित हुआ है इसलिए 28 को प्रतिमा का अनावरण नहीं होगा और उसकी तिथि बढ़ायी जायेगी. जब राष्ट्रपति द्वारा समय निर्धारित किया जायेगा उस समय प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. दूसरी ओर निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव जयंतो घोष रांची बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली रवाना हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें