जमशेदपुर: टेल्को को-ऑपरेटिव सोसाइटी के चुनाव में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 68 उम्मीदवारों के परचे सही पाये गये. सोमवार को नामांकन पत्र जमा करने और उसकी जांच करने की अंतिम तिथि थी. 75 लोगों में से 69 लोगों ने नामांकन पत्र जमा किया. इसमें से एक आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया. इसके बाद 68 लोगों का नामांकन सही पाया गया.
आज नामांकन वापसी का अंतिम दिन. मंगलवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है. इस दिन नामांकन वापस ले सकते हैं. इसके बाद फाइनल लिस्ट जारी की जायेगी. फाइनल लिस्ट के बाद बुधवार को लॉटरी निकाली जायेगा. लॉटरी के माध्यम से सबको नामांकन करने वाले को चुनाव चिन्ह एलॉटमेंट किया जायेगा. 27 दिसंबर को चुनाव को लेकर वोटिंग होना है.
टेल्को यूनियन के कमेटी मेंबर को प्रत्याशी नहीं बनने का निर्देश
टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर व पदाधिकारी को सोसाइटी के चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनने का स्पष्ट निर्देश यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने दिया है. सभी कमेटी मेंबरों को स्पष्ट कहा गया है कि वे अगर सोसाइटी का चुनाव लड़ना चाहते हैं तो पहले टेल्को यूनियन के कमेटी मेंबर के पद से अपना इस्तीफा सौंप दें. इसके पीछे यूनियन का तर्क है कि कमेटी मेंबर के प्रत्याशी बन जाने से आपसी सामंजस्य खराब होने की आशंका है. वहीं पद का दुरुपयोग का आरोप लगने की भी संभावना है. विपक्षी खेमे के हर्षवर्धन का कहना है कि हार के डर से कमेटी मेंबरों को सोसाइटी चुनाव में उतरने से रोका गया है.