10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीए कॉलेज में केएनएस शर्मा की प्रतिमा का अनावरण

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर घुटिया स्थित कॉलेज परिसर में रविवार को बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में बिहार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव स्वर्गीय केएनएस शर्मा की प्रतिमा (आवक्ष) का अनावरण किया गया. मुख्य अतिथि, एसोसिएशन के साहित्यिक परिपार्श्व ‘दिनकर परिषद्’ के सचिव डॉ […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर घुटिया स्थित कॉलेज परिसर में रविवार को बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में बिहार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव स्वर्गीय केएनएस शर्मा की प्रतिमा (आवक्ष) का अनावरण किया गया. मुख्य अतिथि, एसोसिएशन के साहित्यिक परिपार्श्व ‘दिनकर परिषद्’ के सचिव डॉ त्रिभुवन ओझा ने प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर डॉ ओझा ने कहा कि स्वर्गीय शर्मा के सपने का मूर्त रूप कॉलेज है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि कॉलेज जल्द ही झारखंड समेत पूरे देश में ख्याति अर्जित करेगा. कॉलेज के प्राचार्य प्रो बी मित्रा ने कहा कि पिछले दस वर्षों में कॉलेज अपनी पहचान बनाने में सफल हुआ है, इसे और लंबा सफर तय करना है. इस दौरान बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष केबी सिन्हा, महासचिव सीपीएन सिंह, बीपी शर्मा, सनत कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, एसपी सिंह,देवेंद्र शर्मा, बीएन शर्मा, राजेंद्र विद्यालय की शिक्षिकाएं लता जी एवं सुचित्रा जी, भवेश कुमार आदि.ऊर्जा संरक्षण वक्त की जरूरत : गौरव सिन्हासमारोह के दूसरे चरण में ऊर्जा संरक्षण विषय पर आयोजित टेक्नीकल सेशन में कॉलेज के गौरव सिन्हा ने ऊर्जा संरक्षण को वक्त की जरूरत बताया तथा ऊर्जा संरक्षण के विविध उपायों की चर्चा की. उक्त सत्र को मुख्य अतिथि डॉ ओझा एवं प्राचार्य प्रो मित्रा ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें