10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को

फोटो चिन्मया नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच गीता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें शहर के अलग-अलग कुल 10 स्कूलों के 130 बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रोग्राम मैनेजमेंट के जीएम मानस […]

फोटो चिन्मया नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच गीता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें शहर के अलग-अलग कुल 10 स्कूलों के 130 बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रोग्राम मैनेजमेंट के जीएम मानस मिश्रा जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल मैनेजिंग कमेटी की ओर से विष्णु चंद्र दीक्षित, जी गणेश और शिव कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. इस मौके पर बच्चों ने गीता पाठ कर अपनी प्रतिभा को पेश किया. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों की प्रतिभा को परखने के लिए आरपी राम, शिव प्रसाद, जे सुरेश, मीनाक्षी सुब्रह्मण्यम, ईश्वर राव, पी बंधोपाध्याय, अदिति करकेदकर, रूमा, बेबी पी उपस्थित थी. धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के शिक्षक मान सिंह ने किया, जबकि कार्यक्रम के आयोजन में सुचित्रा सिंह और कविता विश्वास ने अहम भूमिका निभायी. ——–इन्हें मिला पुरस्कार ग्रुप ए 1- विभेश साव2- शोभना दास3- आदित्य विनायक ——ग्रुप बी 1- स्नेहिल राज 2- समृद्धि 3- कनिष्का ——ग्रुप सी 1- पृथा बनर्जी 2- अमिताभ पाठक 3- सान्या ——ग्रुप डी 1- आस्था रानी 2- शुभोदीप 3- जी अशोक राज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें